होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hyundai IPO Issue: हुंडई लाएगी भारत का सबसे बड़ा आईपीओ ! दिवाली पर करेगी धमाका

Hyundai IPO Issue: हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के लॉन्च होने के लगभग तीन दशक बाद अब 2024 में इसका आईपीओ आ सकता है। कंपनी इस साल दिवाली पर आईपीओ ला सकती है।

Hyundai IPO IssueHyundai IPO IssueHyundai IPO Issue

हुंडई की आईपीओ लाने की तैयारी

मुख्य बातें
  • हुंडई ला सकती है आईपीओ
  • इस साल दिवाली पर आएगा पब्लिक इश्यू
  • होगा भारत का सबसे बड़ा आईपीओ

Hyundai IPO Issue: प्रमुख कार कंपनी हुंडई भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी भारत के आईपीओ बूम का फयादा उठाने के लिए अपनी भारतीय यूनिट को लिस्ट करने की योजना बना रही है। हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के लॉन्च होने के लगभग तीन दशक बाद अब 2024 में इसका आईपीओ आ सकता है। कंपनी इस साल दिवाली पर आईपीओ ला सकती है। अगर कंपनी आईपीओ लाती है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल मारुति सुजुकी इंडिया के बाद एचएमआईएल भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल सेलर थी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed