Hyundai IPO: हुंडई लाएगी भारत का सबसे बड़ा IPO, SEBI से मिल गई मंजूरी, जानें कब हो सकती है लिस्टिंग

Hyundai IPO: हुंडई को आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गयी है। फिलहाल इसकी लिस्टिंग पर कोई अपडेट नहीं है। हुंडई निवेशकों को एक काफी ज्यादा प्रॉफिट वाली ऑटोमोबाइल कंपनी में निवेश का मौका देगी। शेयर बाजारों में ऑटो कंपनियों का प्रदर्शन पहले से ही बहुत अच्छा रहा है।

हुंडई लाएगी IPO

मुख्य बातें
  • हुंडई लाएगी आईपीओ
  • होगा भारत का सबसे बड़ा IPO
  • सेबी ने दी मंजूरी
Hyundai IPO: देश की सबसे सफल विदेशी ऑटोमेकर कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को IPO के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। इसका आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। मारुति सुजुकी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई, IPO के जरिए कम से कम 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) जुटा सकती है। इससे कंपनी की वैल्यूशन लगभग 18 बिलियन डॉलर या लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। अब तक, मई 2022 में लॉन्च किया गया LIC का 21,008 करोड़ रुपये का IPO भारत का सबसे बड़ा IPO रहा है। हुंडई के IPO में इसकी दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 142 मिलियन शेयरों या 17.5% हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी।
ये भी पढ़ें -

भारत हुंडई के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार हुंडई को आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गयी है। फिलहाल इसकी लिस्टिंग पर कोई अपडेट नहीं है। हुंडई निवेशकों को एक काफी ज्यादा प्रॉफिट वाली ऑटोमोबाइल कंपनी में निवेश का मौका देगी। शेयर बाजारों में ऑटो कंपनियों का प्रदर्शन पहले से ही बहुत अच्छा रहा है। भारत हुंडई के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाद ग्लोबल लेवल पर तीसरा सबसे बड़ा कमाई वाला बाजार है।
End Of Feed