5 Days Working In Bank: हर शनिवार होगी बैंकों की छुट्टी, बढ़ेगा कर्मचारियों का ड्यूटी टाइम, हर साल 17% बढ़ेगी सैलरी !

5 Days Working In Bank: एआईबीओसी और इंडियन बैंक एसोसिएशन सैलरी में सालाना 17 प्रतिशत वृद्धि पर भी सहमत हुए हैं, जिसके नतीजे में सरकारी बैंकों का लगभग 8,284 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च बढ़ेगा। सैलरी में इस बढ़ोतरी से 8 लाख बैंक कर्मचारियों को लाभ होने की उम्मीद है।

5 Days Working In Bank

बैंकों में 5 दिन होगा काम

मुख्य बातें
  • बैंकों में 5 दिन होगा काम
  • हर शनिवार को होगी छुट्टी
  • कर्मचारियों की सैलरी हर साल बढ़ेगी 17%
5 Days Working In Bank: अभी बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम करते हैं और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। मगर जल्द ही बैंक कर्मचारियों के लिए 5-डेज वर्किंग सिस्टम शुरू हो सकता है। यानी बैंक केवल सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। इसका मतलब है कि बैंक सभी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन और एआईबीओसी के बीच बातचीत सफलतापूर्वक परी हुई। इसके नतीजे में 8 मार्च, 2024 को 9वें जॉइंट नोट पर साइन हुए हैं। इस जॉइंट नोट के तहत सभी शनिवारों पर बैंक बंद रहेंगे, मगर इस पर अभी सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी किया जाना बाकी है। संशोधित वर्किंग घंटे सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद लागू होंगे।
ये भी पढ़ें -

17 फीसदी होगा सैलरी में इजाफा

एआईबीओसी और इंडियन बैंक एसोसिएशन सैलरी में सालाना 17 प्रतिशत वृद्धि पर भी सहमत हुए हैं, जिसके नतीजे में सरकारी बैंकों का लगभग 8,284 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च बढ़ेगा। सैलरी में इस बढ़ोतरी से 8 लाख बैंक कर्मचारियों को लाभ होने की उम्मीद है।

कब से लागू होगा नया नियम

यह तब लागू होगा जब सरकार इसकी मंजूरी दे देगी। यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो सभी शनिवारों को 'परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 25' के तहत छुट्टियों के रूप में अधिसूचित किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, “नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के अनुसार, सरकार को हर शनिवार को छुट्टी घोषित करना होगा।

क्या हो सकती है बैंकों की नई टाइमिंग

बैंकों की नई टाइमिंग क्या होगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। मगर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करेंगे। ये मौजूदा समय से 40 मिनट अतिरिक्त होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited