World Cup करेगा इकोनॉमी की बल्ले-बल्ले, सड़क से हवा तक होगी जमकर कमाई
World Cup To Boost Indian Economy: विश्व कप से उपभोक्ता खर्च हार्ड करेंसी में 18,000-22,000 करोड़ रु होगा। इससे इकोनॉमी को ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) के रूप में 7,000-8,000 करोड़ रु मिलेंगे।
विश्व कप से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा
मुख्य बातें
- वर्ल्ड कप से इकोनॉमी को होगा फायदा
- टूरिज्म को होगा फायदा
- और भी कई चीजों पर बढ़ेगा खर्च
World Cup To Boost Indian Economy: भारत में हो रहा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) 19 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। क्रिकेट वर्ल्ड जैसा कोई भी मेगा इवेंट किसी देश की इकोनॉमी को भी फायदा पहुंचाता है, क्योंकि इससे टूरिज्म बढ़ता है और क्रिकेट प्रेमी बहुत सारी चीजों और सर्विसेज पर काफी पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होने की उम्मीद है।
22000 करोड़ रु का बूस्ट
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस (Madan Sabnavis) का मानना है कि विश्व कप से उपभोक्ता खर्च हार्ड करेंसी में 18,000-22,000 करोड़ रु होगा। इससे इकोनॉमी को ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) के रूप में 7,000-8,000 करोड़ रु मिलेंगे।
बड़े स्पोर्ट्स और मनोरंजक इवेंट कमज्यूमर एक्सपेंस को बढ़ाते हैं, जिससे लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलता है और वैसे भी भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत अधिक है।
किन चीजों पर बढ़ेगा खर्च
- ट्रेवल
- होटल
- बड़े टेलीविजन
- मैच के दिनों में फूड ऑर्डर
- लोकल पब और स्पोर्ट्स बार में भी बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाए जाते हैं
कॉमनवेल्थ के समय मिला था फायदा
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की इकोनॉमिस्ट गौरा सेनगुप्ता के मुताबिक एंटरटेनमेंट, कल्चर, रेस्टोरेंट और होटलों पर होने वाला प्राइवेट कंजम्पशन जीडीपी का लगभग 1.4% है, जिसे क्रिकेट विश्व कप से बढ़ावा मिलने की संभावना है।
2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भी मनोरंजन, रेस्टोरेंट और होटलों पर प्राइवेट कंजम्पशन खर्च में वृद्धि देखी गई थी। ब्रॉडकास्टिंग-रिलेटेड सर्विसेज, जिनकी जीवीए में 3.8% हिस्सेदारी है, और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर, खास कर हवाई यात्रा, रेलवे और सड़क, जिनकी जीवीए में 3.9% हिस्सेदारी है, को भी वर्ल्ड कप से सपोर्ट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited