BCCI Test Squad:फाइनल के लिए जाने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी 1972 करोड़ के मालिक, जानें किसके पास कितनी दौलत

बीसीसीआई ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है। इन 15 खिलाड़ियों की दौलत 1972 करोड़ रु है।

Indian Squad For WTC Final 2023

विराट कोहली टीम में सबसे अमीर

मुख्य बातें
  • विराट कोहली हैं टीम में सबसे अमीर
  • दूसरे नंबर पर हैं कप्तान रोहित शर्मा
  • 15 खिलाड़ियों की कुल दौलत है 1972 करोड़

Indian Squad For WTC Final 2023 : बीसीसीआई ने मंगलवार को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-11 जून को द ओवल, लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी। टीम में अजिंक्य रहाणे ने वापसी की है, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए।

जिन 15 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है, उनकी कुल नेटवर्थ 1972.2 करोड़ रु है। ये क्रिकेट की दुनिया की सबसे अमीर टीम है। आगे जानिए इन खिलाड़ियों के नाम और उनकी कुल नेटवर्थ।

इन खिलाड़ियों को मिली है जगह

  • टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल सहित कुल 6 बैट्समैन हैं
  • केएस भरत को विकेटकीपर और रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है
  • शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट पर फास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी
खिलाड़ियों की लिस्टनेटवर्थ
विराट कोहली 950 करोड़ रु
रोहित शर्मा (कप्तान) 214 करोड़ रु
रविचंद्रन अश्विन120 करोड़ रु
रवींद्र जडेजा115 करोड़ रु
केएल राहुल99 करोड़ रु
अजिंक्य रहाणे75 करोड़ रु
उमेश यादव65 करोड़ रु
जयदेव उनादकट50 करोड़ रु
केएस भरत (विकेटकीपर)48 करोड़ रु
मो. शमी47 करोड़ रु
मो. सिराज47 करोड़ रु
अक्षर पटेल45 करोड़ रु
शार्दुल ठाकुर40 करोड़ रु
चेतेश्वर पुजारा26.2 करोड़ रु
टॉप 5 अमीर भारतीय खिलाड़ी कौन

टीम के सबसे अमीर खिलाड़ी विराट कोहली हैं। स्पोर्टरश के अनुसार उनकी नेटवर्थ 950 करोड़ रु है। वहीं क्रीडऑन के अनुसार टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नेटवर्थ 214 करोड़ रु है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविचंद्रन अश्विन 120 करोड़, रविंद्र जडेजा 115 करोड़ और केएल राहुल 99 करोड़ के मालिक हैं।

जानिए बाकी खिलाड़ियों की दौलत कितनी है

द स्पोर्ट्सरश के अनुसार उमेश यादव की दौलत 58 करोड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयदव उनादकट (50 करोड़ रु), केएस भरत (विकेटकीपर) (48 करोड़ रु), मो. शमी (47 करोड़ रु), मो. सिराज (47 करोड़ रु) और अक्षर पटेल (45 करोड़ रु) के मालिक हैं।

लिस्ट में बाकी नाम हैं शार्दुल ठाकुर (40 करोड़ रु), शुभमन गिल (31 करोड़ रु) और चेतेश्वर पुजारा (26.2 करोड़ रु)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited