फाइनल के फैसले से पहले ही भारी पड़ गई टीम इंडिया, भारतीय शेरों के आगे नहीं ठहरते कंगारू

India-Australia Squad Net Worth WTC Final 2023: श्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल, लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रही है। इस मैच में कौन जीतेगा इसकी घोषणा होना भले बाकी हो पर नेटवर्थ के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का पलड़ा कहीं ज्यादा भारी है।

ICC World Test Championship 2023

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

India-Australia Squad Net Worth WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल, लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रही है। इस मैच में कौन जीतेगा इसकी घोषणा होना भले बाकी हो पर नेटवर्थ के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस बार भारतीय और ऑस्ट्रलिया स्कॉड में जिन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है हम यहां उनकी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं। भारतीय टीम ने जिन 15 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है, उनकी कुल नेटवर्थ 1972.2 करोड़ रु है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जिन 15 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है, उनकी कुल नेटवर्थ 1,129 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम की नेटवर्थ 843 करोड़ रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं राहुल भाटिया, जिन्होंने Go First के बंद होने पर कमा लिए 2558 करोड़ रु

भारतीय खिलाड़ियों की लिस्टनेटवर्थऑस्ट्रिलियाई खिलाड़ियों की लिस्टनेटवर्थ
विराट कोहली950 करोड़ रुपैट कमिंस 338 करोड़ रु
रोहित शर्मा (कप्तान)214 करोड़ रुस्टीवन स्मिथ205 करोड़ रु
रविचंद्रन अश्विन120 करोड़ रुमिशेल स्टार्क170 करोड़ रु
रवींद्र जडेजा115 करोड़ रुडेविड वॉर्नर 107 करोड़ रु
केएल राहुल99 करोड़ रुस्कॉट बोलैंड 50 करोड़ रु
अजिंक्य रहाणे75 करोड़ रुमाइकल नेसर42 करोड़ रु
उमेश यादव65 करोड़ रुकैमरन ग्रीन 40 करोड़ रु
जयदेव उनादकट50 करोड़ रुमारनस लबुशेन 40 करोड़ रु
केएस भरत (विकेटकीपर)48 करोड़ रुमार्कस हैरिस 35 करोड़ रु
मो. शमी47 करोड़ रुनाथन लियोन 33 करोड़ रु
मो. सिराज47 करोड़ रुएलेक्स कैरी 24 करोड़ रु
अक्षर पटेल45 करोड़ रुट्रैविस हेड 24 करोड़ रु
शार्दुल ठाकुर40 करोड़ रुउस्मान ख्वाजा 13 करोड़ रु
चेतेश्वर पुजारा26.2 करोड़ रुटॉड मर्फी 8 करोड़ रु
टॉप 5 अमीर भारतीय खिलाड़ी कौन

टीम के सबसे अमीर खिलाड़ी विराट कोहली हैं। स्पोर्टरश के अनुसार उनकी नेटवर्थ 950 करोड़ रु है। वहीं क्रीडऑन के अनुसार टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नेटवर्थ 214 करोड़ रु है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविचंद्रन अश्विन 120 करोड़, रविंद्र जडेजा 115 करोड़ और केएल राहुल 99 करोड़ के मालिक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited