बॉस रहते चंदा कोचर ने कैसे लगाया ICICI बैंक को 1033 करोड़ रु का चूना, CBI ने किया खुलासा

ICICI Bank-Chanda Kochhar: 10,000 पन्नों से अधिक लंबी चार्ज शीट हाल ही में सीबीआई की एक विशेष अदालत के सामने फाइल की गई थी। चंदा कोचर, उनके पति और इस समय जमानत पर बाहर हैं। चंदा कोचर के आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ बनने के बाद, 1 मई 2009 से वीडियोकॉन ग्रुप को छह 'रुपया टर्म लोन' (आरटीएल) मंजूर किए गए।

आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन को दिया 1000 करोड़ रु से अधिक का लोन

मुख्य बातें
  • चंदा कोचर ने कराया आईसीआईसीआई बैंक को भारी नुकसान
  • सीबीआई ने चार्जशीट में किए बड़े खुलासे
  • जमानत पर बाहर हैं चंदा कोचर और उनके पति

ICICI Bank-Chanda Kochhar: जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar), उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) और वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) के फाउंडर वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को दिया गया 1000 करोड़ रु से अधिक का लोन गैर-निष्पादित संपत्ति या एनपीए (NPA) में बदल गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी बार मिला टर्म लोन

ईटी एनर्जीवर्ल्ड के अनुसार 10,000 पन्नों से अधिक लंबी चार्ज शीट हाल ही में सीबीआई की एक विशेष अदालत के सामने पेश की गई। चंदा कोचर, उनके पति और इस समय जमानत पर बाहर हैं। चंदा कोचर के आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ बनने के बाद, 1 मई 2009 से वीडियोकॉन ग्रुप को छह 'रुपी टर्म लोन' (आरटीएल) मंजूर किए गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed