UPI से कर पाएंगे EMI में पेमेंट,ICICI बैंक ने शुरू की सुविधा,जानें कैसे करें यूज

ICICI Bank Introduced EMI facility For UPI Payments: UPI पेमेंट सबसे आसान होता है। इसलिए हम हर तरह का पेमेंट करने के लिए UPI ऐप्स का ही उपयोग करते हैं। पर कई बार हम जब किसी सामान की ज्यादा कीमत होने पर EMI का विकल्प चुनते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का जुगाड़ करना होता है।

ICICI Bank Introduced EMI facility For UPI Payments

ICICI बैंक

मुख्य बातें
  • EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, कपड़े की कर पाएंगे शॉपिंग
  • पे लेटर के लिए ईएमआई सुविधा जल्द ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी

ICICI Bank Introduced EMI facility For UPI Payments: UPI पेमेंट सबसे आसान होता है। इसलिए हम हर तरह का पेमेंट करने के लिए UPI ऐप्स का ही उपयोग करते हैं। पर कई बार हम जब किसी सामान की ज्यादा कीमत होने पर EMI का विकल्प चुनते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का जुगाड़ करना होता है। पर अब आप UPI के जरिए ही ईएमआई पर सामान खरीदा जा सकता है। दरअसल ICICI बैंक ने अब क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट करते वक्त मंथली ईएमआई पर सामान खरीदने की सुविधा शुरू की है। बाई नाऊ पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, कपड़े की कर पाएंगे शॉपिंग

यूजर्स UPI पेमेंट पर EMI सुविधा का लाभ लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन, कपड़े, यात्रा और होटल बुकिंग जैसे कई सारे काम कर सकते हैं। ग्राहक तीन, छह या नौ महीनों में आसान किश्तों में 10,000 रुपये से अधिक का लेनदेन कर सकते हैं। पे लेटर के लिए ईएमआई सुविधा जल्द ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी बढ़ा दी जाएगी।

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं पे लेटर पर EMI सुविधा का लाभ

पे लेटर पर EMI सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको किसी दुकान पर जाना होगा और किसी सामान को खरीदने के लिए क्यूआर को स्कैन करना होगा। फिर आपको पेमेंट करने के लिए आईमोबाइल पे ऐप का यूज करने के लिए स्कैन एनी क्यूआर का विकल्प चुनना होगा। अगर आपका अमाउंट 10,000 रुपये या उससे ज्यादा का है तो आपको PayLater EMI का विकल्प यूज करना होगा। फिर आपको अपनी ईएमआई के लिए 3,6 या फिर 9 महीने का चुननी होगी। फिर आपको अपनी भुगतान की पुष्टि करते ट्रांजैक्शन को पूरा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited