UPI से कर पाएंगे EMI में पेमेंट,ICICI बैंक ने शुरू की सुविधा,जानें कैसे करें यूज

ICICI Bank Introduced EMI facility For UPI Payments: UPI पेमेंट सबसे आसान होता है। इसलिए हम हर तरह का पेमेंट करने के लिए UPI ऐप्स का ही उपयोग करते हैं। पर कई बार हम जब किसी सामान की ज्यादा कीमत होने पर EMI का विकल्प चुनते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का जुगाड़ करना होता है।

ICICI बैंक

मुख्य बातें
  • EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, कपड़े की कर पाएंगे शॉपिंग
  • पे लेटर के लिए ईएमआई सुविधा जल्द ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी

ICICI Bank Introduced EMI facility For UPI Payments: UPI पेमेंट सबसे आसान होता है। इसलिए हम हर तरह का पेमेंट करने के लिए UPI ऐप्स का ही उपयोग करते हैं। पर कई बार हम जब किसी सामान की ज्यादा कीमत होने पर EMI का विकल्प चुनते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का जुगाड़ करना होता है। पर अब आप UPI के जरिए ही ईएमआई पर सामान खरीदा जा सकता है। दरअसल ICICI बैंक ने अब क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट करते वक्त मंथली ईएमआई पर सामान खरीदने की सुविधा शुरू की है। बाई नाऊ पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, कपड़े की कर पाएंगे शॉपिंग

यूजर्स UPI पेमेंट पर EMI सुविधा का लाभ लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन, कपड़े, यात्रा और होटल बुकिंग जैसे कई सारे काम कर सकते हैं। ग्राहक तीन, छह या नौ महीनों में आसान किश्तों में 10,000 रुपये से अधिक का लेनदेन कर सकते हैं। पे लेटर के लिए ईएमआई सुविधा जल्द ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी बढ़ा दी जाएगी।

End Of Feed