ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर पर 64 करोड़ की रिश्वत का आरोप, CBI ने कही ये बात

ICICI Bank Loan Fraud Case: CBI ने सोमवार को एक खास अदालत को बताया कि ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर ने निजी इस्तेमाल के लिए बैंक के धन का दुरुपयोग किया। CEO चंदा कोचर ने पारिश्रमिक के अलावा 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।

ICICI Bank Loan Fraud Case

चंदा कोचर

ICICI Bank Loan Fraud Case: CBI ने सोमवार को एक खास अदालत को बताया कि ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर ने निजी इस्तेमाल के लिए बैंक के धन का दुरुपयोग किया। CEO चंदा कोचर ने पारिश्रमिक के अलावा 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। विशेष अदालत में CBI की तरफ से पेश विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को ऋण स्वीकृत करने में धोखाधड़ी और अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया।
CBI ने अदालत को बताया कि मई 2009 और जनवरी 2019 के बीच चंदा कोचर को बैंक के कोष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। CBI ने दलील दी कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइन्स और ICICI बैंक की लोन पॉलिसी के मुताबिक इस तरह की जिम्मेदारी उनके पास थी।

साजिश के तहत 300 करोड़ रुपये का टर्म लोन

CBI ने कहा कि उन्होंने अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ वीडियोकॉन समूह की कंपनियों के पक्ष में क्रेडिट सुविधाएं स्वीकृत करने या प्राप्त करने की साजिश रची। आपराधिक साजिश के तहत वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये का टर्म लोन अगस्त 2009 में चंदा कोचर की अध्यक्षता वाली निदेशकों की समिति द्वारा स्वीकृत किया गया था।

बैंक कोष का किया दुरुपयोग

CBI ने दलील दी कि चंदा कोचर ने कानूनी पारिश्रमिक के अलावा 64 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली और इस प्रकार, अपने स्वयं के इस्तेमाल के लिए बैंक के कोष का दुरुपयोग किया। मामले में कोचर दंपत्ति को पिछले साल दिसंबर में CBI ने गिरफ्तार किया था। बाद में, बंबई उच्च न्यायालय ने दंपति को अंतरिम जमानत दे दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited