ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर पर 64 करोड़ की रिश्वत का आरोप, CBI ने कही ये बात

ICICI Bank Loan Fraud Case: CBI ने सोमवार को एक खास अदालत को बताया कि ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर ने निजी इस्तेमाल के लिए बैंक के धन का दुरुपयोग किया। CEO चंदा कोचर ने पारिश्रमिक के अलावा 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।

चंदा कोचर

ICICI Bank Loan Fraud Case: CBI ने सोमवार को एक खास अदालत को बताया कि ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर ने निजी इस्तेमाल के लिए बैंक के धन का दुरुपयोग किया। CEO चंदा कोचर ने पारिश्रमिक के अलावा 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। विशेष अदालत में CBI की तरफ से पेश विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को ऋण स्वीकृत करने में धोखाधड़ी और अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

CBI ने अदालत को बताया कि मई 2009 और जनवरी 2019 के बीच चंदा कोचर को बैंक के कोष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। CBI ने दलील दी कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइन्स और ICICI बैंक की लोन पॉलिसी के मुताबिक इस तरह की जिम्मेदारी उनके पास थी।

साजिश के तहत 300 करोड़ रुपये का टर्म लोन

End Of Feed