ICICI Bank Market Cap:आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार, बना दूसरा सबसे बड़ा बैंक

ICICI Bank Market Cap: आईसीआईसीआई बैंक देश का दूसरा ऐसा बैंक बन गया है, जो 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर गया है। इस समय HDFC Bank का मार्केट कैप 11.61 लाख करोड़ रुपये है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक SBI का मार्केट कैप 7.36 लाख करोड़ है।

आईसीआईसीआई बैंक ने बनाया रिकॉर्ड

ICICI Bank Market Cap:प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI Bank ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया है। बैंक की मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये पार कर गई है। नतीजे आने के बाद पहले दिन सोमवार को बैंक स्टॉक में 5 फीसदी की तेजी आई है। इस तेजी के बाद आईसीआईसीआई बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है , जिसकी मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इस समय HDFC Bank का मार्केट कैप 11.61 लाख करोड़ रुपये है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक SBI का मार्केट कैप 7.36 लाख करोड़ है। इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है। उसकी मार्केट कैप 19.84 लाख करोड़ रुपये है।

ICICI Bank Target

ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार तिमाही रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म Nomura ने ICICI Bank के लिए पॉजिटिव व्यू दिया है । उसने BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए निवेशकों को खरीददारी की सलाह दी है। फर्म ने टारगेट प्राइस 1,225 रुपये से बढ़ाकर 1,335 कर दिया है। उसके अनुसार बैंक ने एक बार फिर से शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का ऑपरेशन परफॉर्मेंश बहुत अच्छा रहा है। ऐसे में आगे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 2024 में आईसीआईसी बैंक के शेयर में अब तक 17 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

क्यों आई ICICI Bank में तेजी

इसके पहले आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के लाभ में इतनी वृद्धि कम प्रावधानों के कारण हुई।वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,853 करोड़ रुपये रहा था। वहीं एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,708 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मार्च, 2023 तिमाही में यह 9,122 करोड़ रुपये था।
End Of Feed