ICICI Bank का नेट प्रॉफिट 27.64% की बढ़त के साथ 9,852.70 करोड़ रुपये पर, Yes Bank के लाभ में भारी गिरावट
शनिवार को प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि उनके मुनाफे में 27.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर यस बैंक के मुनाफे में 45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने शनिवार को अपने-अपने नतीजे जारी किए हैं
- ICICI Bank के लाभ में 27.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी
- बैंक की आय बढ़कर 36,108.88 करोड़ रुपये रही
- Yes Bank के मुनाफे में दर्ज की गई 45 फीसदी की कमी
ICICI Bank and Yes Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के बैंकों- आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के अपने-अपने नतीजे घोषित किए। जहां एक तरफ ICICI Bank के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर Yes Bank के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई।
ICICI Bank के मुनाफे में दर्ज की गई शानदार बढ़ोतरी
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) के नतीजे जारी करते हुए बताया कि उनका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,852.70 करोड़ रुपये हो गया। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के इस बड़े बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 9,121.87 करोड़ रुपये रहा।
बैंक की कुल आय में देखने को मिली बढ़ोतरी
जनवरी-मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय में भी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान बैंक की आय बढ़कर 36,108.88 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 27,412.32 करोड़ रुपये थी। हालांकि, इस दौरान बैंक का कुल खर्च भी सालाना आधार पर 17,119.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,282.50 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि 31 मार्च, 2023 तक उसके कुल कर्ज में सकल गैर-निष्पादित आस्तियों यानी एनपीए का हिस्सा 2.81 प्रतिशत था। ये आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 3.60 प्रतिशत और दिसंबर 2022 तिमाही में 3.07 प्रतिशत था।
Yes Bank के मुनाफे में आई भारी गिरावट
वहीं दूसरी ओर प्राइवेट सेक्टर के ही यस बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसका कुल शुद्ध लाभ 32.7 प्रतिशत घटकर 717 करोड़ रुपये रहा।
यस बैंक की ब्याज आय में देखने को मिला उछाल
यस बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर बुरा असर पड़ा। हालांकि, जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह गैर-ब्याज आय 22.8 प्रतिशत बढ़कर 1,082 करोड़ रुपये रही। बैंक ने बताया कि ये लगातार दूसरा साल है, जब वे मुनाफा दर्ज करने में सफल रहा है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited