ICICI Bank का नेट प्रॉफिट 27.64% की बढ़त के साथ 9,852.70 करोड़ रुपये पर, Yes Bank के लाभ में भारी गिरावट

शनिवार को प्राइवेट सेक्टर के दो बैंकों ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि उनके मुनाफे में 27.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर यस बैंक के मुनाफे में 45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने शनिवार को अपने-अपने नतीजे जारी किए हैं

मुख्य बातें
  • ICICI Bank के लाभ में 27.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • बैंक की आय बढ़कर 36,108.88 करोड़ रुपये रही
  • Yes Bank के मुनाफे में दर्ज की गई 45 फीसदी की कमी

ICICI Bank and Yes Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के बैंकों- आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के अपने-अपने नतीजे घोषित किए। जहां एक तरफ ICICI Bank के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर Yes Bank के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई।

संबंधित खबरें

ICICI Bank के मुनाफे में दर्ज की गई शानदार बढ़ोतरी

संबंधित खबरें

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) के नतीजे जारी करते हुए बताया कि उनका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,852.70 करोड़ रुपये हो गया। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के इस बड़े बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 9,121.87 करोड़ रुपये रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed