ICICI Bank ने जुलाई-सितंबर तिमाही में कमाया 10261 करोड़ रु का प्रॉफिट, ब्याज इनकम बढ़कर रही 40697 करोड़

ICICI Bank Q2 Result: जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के प्रोविजन तेजी से गिरकर 583 करोड़ रुपये रह गए, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,645 करोड़ रुपये और अप्रैल-जून में 1,292.4 करोड़ रुपये के थे।

ICICI Bank ने कमाया 10261 करोड़ रु का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • ICICI Bank ने कमाया 10261 करोड़ रु का प्रॉफिट
  • शुद्ध ब्याज आय में 24 फीसदी इजाफा
  • एनपीए रेशियो में आई कमी
ICICI Bank Q2 Result: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने जुलाई-सितंबर के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए हैं। इसके शुद्ध लाभ यानी नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैंक ने सितंबर तिमाही में 10,261 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं शुद्ध ब्याज आय साल दर साल 24% बढ़कर 18,308 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में कुल इनकम साल दर साल 31% बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई।

प्रोविजन में आई गिरावट

जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के प्रोविजन तेजी से गिरकर 583 करोड़ रुपये रह गए, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,645 करोड़ रुपये और अप्रैल-जून में 1,292.4 करोड़ रुपये के थे। सितंबर के अंत तक इसका ग्रॉस एनपीए रेशियो 2.48% रहा, जो एक साल पहले के 3.19% और एक तिमाही पहले के 2.76% से कम है।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed