ICICI Bank Q3 Results: आईसीआईसीआई बैंक को हुआ 23.6% ग्रोथ के साथ 10272 करोड़ का प्रॉफिट, NPA रेशियो में मामूली बढ़त

ICICI Bank Q3 Results: साल दर साल आधार पर आईसीआईसीआई बैंक के प्रॉफिट में 23.6% की सालाना वृद्धि हुई। बैंक ने दिसंबर तिमाही में 10,272 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया।

ICICI Bank Q3 Results

आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे

मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई बैंक ने पेश किए तिमाही नतीजे
  • नेट प्रॉफिट में 23.6 फीसदी का हुआ इजाफा
  • बैंक को हुआ 10272 करोड़ रु का प्रॉफिट
ICICI Bank Q3 Results: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शनिवार को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। साल दर साल आधार पर बैंक के प्रॉफिट में 23.6% की सालाना वृद्धि हुई। बैंक ने दिसंबर तिमाही में 10,272 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। वहीं इसकी शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 13.4% बढ़कर तीसरी तिमाही में 18,678 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 16,465 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 4.43 फीसदी रहा, जबकि FY24 की दूसरी तिमाही में यह 4.53% और FY23 की तीसरी तिमाही में 4.65% रहा था।
ये भी पढ़ें -

डिपॉजिट में भी इजाफा

दिसंबर तिमाही के अंत में आईसीआईसीआई बैंक की कुल जमा राशि 18.7% बढ़कर 13,32,315 करोड़ रुपये हो गई, जबकि घरेलू लोन पोर्टफोलियो 18.8% सालाना बढ़कर 11,14,820 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं 31 दिसंबर 2023 को बैंक का नेट एनपीए रेशियो 0.44% रहा, जो 2023 की सितंबर में 0.43 फीसदी था। दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 80.7 फीसदी रहा।

9 महीनों में कैसा रहा प्रदर्शन

31 दिसंबर 2023 को समाप्त 9 महीनों तक बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.70 फीसदी था और सीईटी-1 अनुपात 16.03% था। ये दोनों अनुपात क्रमश: न्यूनतम 11.70% और 8.20% होने जरूरी हैं।
यूपीआई के जरिए आईसीआईसीआई बैंक के मर्चेंट एक्वायरिंग ट्रांजेक्शंस की वैल्यू सालाना आधार पर 85% और सितंबर तिमाही के मुकाबले 20.7% बढ़ गई।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

आज शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग हुई। आज बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 986.60 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 992.50 रु पर खुल कर 1008.3 रु पर बंद हुआ। यानी ये शेयर आज 21.7 रु या 2.2 फीसदी की मजबूती आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited