ICICI Bank: ICICI Bank को हुआ 14.6% की बढ़त के साथ 11059 करोड़ रु का प्रॉफिट, NPA रेशियो रहा फ्लैट
ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 14.6 फीसदी बढ़कर 11059 करोड़ रु रहा। जबकि इसकी ब्याज इनकम 7.3 फीसदी बढ़कर 19553 करोड़ रु रही।
आईसीआईसीआई बैंक के Q1 के नतीजे
- आईसीआईसीआई बैंक ने किए तिमाही नतीजे पेश
- प्रॉफिट में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी
- एनपीए रेशियो रहा लगभग फ्लैट
ICICI Bank Q1 Results: प्राइवेट के सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इसका प्रॉफिट 14.6% बढ़कर 11,059 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय (NII) 7.3% बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये हो गई। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) Q1 यानी पहली तिमाही में 4.36% रहा, जबकि FY24 की Q4 में यह 4.40% और FY24 की Q1 में 4.78% था।
ये भी पढ़ें -
कितने बढ़े एडवांस
आईसीआईसीआई बैंक के कुल एडवांस में सालाना आधार पर 15.7% और तिमाही आधार पर 3.3% की वृद्धि हुई और यह 12,23,154 करोड़ रुपये के हो गए। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 17.1% और तिमाही आधार पर 2.4% की वृद्धि हुई और यह कुल लोन पोर्टफोलियो का 54.4% रहा। बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 35.6% और तिमाही आधार पर 8.9% की वृद्धि हुई।
तिमाही के दौरान कितनी बढ़ी डिपॉजिट ग्रोथ
आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि जून तिमाही के अंत में इसकी औसत डिपॉजिट राशि 17.8% सालाना आधार पर बढ़कर 13,78,658 करोड़ रुपये हो गई, जबकि औसत चालू खाता और बचत खाता (सीएएसए) अनुपात 39.6% था।
Q1 के दौरान 64 नई शाखाओं के साथ, बैंक के पास जून के अंत में 6,587 शाखाएं और 17,102 एटीएम और कैश रीसाइक्लिंग मशीनों का नेटवर्क हो गया।
यूपीआई मर्चेंट एक्वायरिंग लेन-देन बढ़ी
UPI के जरिए बैंक के मर्चेंट एक्वायरिंग लेन-देन की वैल्यू Q1 में 51.6% सालाना आधार पर बढ़ा। FASTag के जरिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में मूल्य के हिसाब से इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 32.1% रही, जिसमें Q1 में कलेक्शन में सालाना आधार पर 16.9% की वृद्धि हुई।
एसेट क्वालिटी रही फ्लैट
30 जून 2024 को ग्रॉस एनपीए रेशियो 2.15% रहा, जबकि 31 मार्च 2024 को यह 2.16% रहा। 30 जून 2024 को नेट एनपीए रेशियो 0.43% रहा, जबकि 31 मार्च 2024 को यह 0.42% था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Share Market Next Week: क्या अलगे हफ्ते शेयर बाजार में दिखेगी तेजी? जानें एक्सपर्ट ने क्या दी राय
7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मिल जाएगा महंगाई भत्ता? क्या है सरकार की तैयारी, जान लीजिए
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited