ICICI Bank: ICICI Bank को हुआ 14.6% की बढ़त के साथ 11059 करोड़ रु का प्रॉफिट, NPA रेशियो रहा फ्लैट
ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 14.6 फीसदी बढ़कर 11059 करोड़ रु रहा। जबकि इसकी ब्याज इनकम 7.3 फीसदी बढ़कर 19553 करोड़ रु रही।
आईसीआईसीआई बैंक के Q1 के नतीजे
- आईसीआईसीआई बैंक ने किए तिमाही नतीजे पेश
- प्रॉफिट में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी
- एनपीए रेशियो रहा लगभग फ्लैट
ICICI Bank Q1 Results: प्राइवेट के सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इसका प्रॉफिट 14.6% बढ़कर 11,059 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय (NII) 7.3% बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये हो गई। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) Q1 यानी पहली तिमाही में 4.36% रहा, जबकि FY24 की Q4 में यह 4.40% और FY24 की Q1 में 4.78% था।
ये भी पढ़ें -
कितने बढ़े एडवांस
आईसीआईसीआई बैंक के कुल एडवांस में सालाना आधार पर 15.7% और तिमाही आधार पर 3.3% की वृद्धि हुई और यह 12,23,154 करोड़ रुपये के हो गए। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 17.1% और तिमाही आधार पर 2.4% की वृद्धि हुई और यह कुल लोन पोर्टफोलियो का 54.4% रहा। बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 35.6% और तिमाही आधार पर 8.9% की वृद्धि हुई।
तिमाही के दौरान कितनी बढ़ी डिपॉजिट ग्रोथ
आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि जून तिमाही के अंत में इसकी औसत डिपॉजिट राशि 17.8% सालाना आधार पर बढ़कर 13,78,658 करोड़ रुपये हो गई, जबकि औसत चालू खाता और बचत खाता (सीएएसए) अनुपात 39.6% था।
Q1 के दौरान 64 नई शाखाओं के साथ, बैंक के पास जून के अंत में 6,587 शाखाएं और 17,102 एटीएम और कैश रीसाइक्लिंग मशीनों का नेटवर्क हो गया।
यूपीआई मर्चेंट एक्वायरिंग लेन-देन बढ़ी
UPI के जरिए बैंक के मर्चेंट एक्वायरिंग लेन-देन की वैल्यू Q1 में 51.6% सालाना आधार पर बढ़ा। FASTag के जरिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में मूल्य के हिसाब से इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 32.1% रही, जिसमें Q1 में कलेक्शन में सालाना आधार पर 16.9% की वृद्धि हुई।
एसेट क्वालिटी रही फ्लैट
30 जून 2024 को ग्रॉस एनपीए रेशियो 2.15% रहा, जबकि 31 मार्च 2024 को यह 2.16% रहा। 30 जून 2024 को नेट एनपीए रेशियो 0.43% रहा, जबकि 31 मार्च 2024 को यह 0.42% था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited