ICICI Bank Price Target: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 6 महीने में दिया 14 फीसदी रिटर्न, आगे भी कमाई का चांस, जानें कितना है टार्गेट

ICICI Bank share price target 2024, ICICI Bank share News: कोटक इंस्टीट्यूशनल ब्रोकरेज ने मौजूदा मार्केट प्राइस पर शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसने आईसीआईसीआई बैंक के लिए BUY रेटिंग दी है और साथ ही 1,220 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से करीब 14.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई बैंक के लिए BUY रेटिंग
  • 1220 रु का है टार्गेट
  • शेयर ने 6 महीने में दिया 14 फीसदी रिटर्न

ICICI Bank Share Price Target: शुक्रवार को करीब 2 बजे बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक 9.75 रु या 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 1065.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसका शेयर 1055.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1053.40 रु पर खुला। बीते 52 हफ्तों में इसका टॉप लेवल 1,116.45 रु और निचला स्तर 881.65 रु रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर में 6.39 फीसदी की तेजी आई है। इसके 6 महीनों का रिटर्न 14 फीसदी रहा है। एक और तीन साल का रिटर्न 19.45 फीसदी और 88 फीसदी रहा। अब शेयर फायदा करा सकता है या नहीं, आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय।

ये भी पढ़ें -

शेयर के लिए BUY रेटिंग

कोटक इंस्टीट्यूशनल ब्रोकरेज ने मौजूदा मार्केट प्राइस पर शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसने आईसीआईसीआई बैंक के लिए BUY रेटिंग दी है और साथ ही 1,220 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से करीब 14.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed