ICICI Bank Share Price Target: कितनी छलांग मारेगा ये स्टॉक? जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया ICICI Bank Share Price Target

ICICI Bank Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट अमोल आठवले के अनुसार, ICICI Bank का शेयर निवेशकों को रडार में रखना चाहिए। इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1083 रुपये रहेगा। साथ ही शेयर का लिए टारगेट प्राइस 1150 रुपये रहेगा।

ICICI Bank Share Price Target

ICICI Bank Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में निवेश की सलाह निवेशकों को दी है। मार्केट एक्सपर्ट अमोल आठवले ने बताया कि इंडेक्स को अपट्रेंड मोमेंटम में मेंटेन रखना है, तो बैंकिंग सेक्टर का चलना काफी जरूरी है। इंडेक्स पिछले दिनों काफी कंसोलिडेट हुआ है। यहां से मुझे चांसेज दिख रहे हैं, कि बैंक निफ्टी भी आने वाले दिनों में योगदान दे सकता है। इसमें ICICI बैंक का स्टॉक भी टेक्निकल बाउंस बैक दे सकता है।

ICICI Bank Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट अमोल आठवले के अनुसार, ICICI Bank का शेयर निवेशकों को रडार में रखना चाहिए। इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1083 रुपये रहेगा। साथ ही शेयर का लिए टारगेट प्राइस 1150 रुपये रहेगा।

ICICI Bank Dividend History

ICICI Bank शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देते आ रही है। जुलाई 2021 में कंपनी ने 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। अगस्त 2022 में कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया। अगस्त 2023 में कंपनी ने 8 रुपये का डिविडेंड दिया।
End Of Feed