ICICI Bank: एसोसिएट कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगा ICICI Bank, मिलेंगे 160-190 करोड़ रु, कौन है खरीदार
ICICI Bank Stake Sale: आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी फर्स्ट डेटा होल्डिंग्स 1 (नीदरलैंड) बीवी को बेची जाएगी, जो इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और पेमेंट सर्विसेज में ग्लोबल लीडर है। इस लेन-देन के पूरा होने के नतीजे में आईएमएसपीएल बैंक की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी।
एसोसिएट कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगा ICICI Bank
मुख्य बातें
- हिस्सेदारी बेचेगा ICICI Bank
- एसोसिएट कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगा
- 19 फीसदी हिस्सा बेचेगा
ICICI Bank Stake Sale: प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक अपनी सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएसपीएल) में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसे आईसीआईसीआई मर्चेंट में हिस्सेदारी बिक्री से उसे 160-190 करोड़ रुपये मिलेंगे। बिक्री 30 जून, 2025 से पहले होने की उम्मीद है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी मीटिंग में बैंक की सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 19% हिस्सेदारी की बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"
ये भी पढ़ें -
किसे बेची जाएगी हिस्सेदारी
आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी फर्स्ट डेटा होल्डिंग्स 1 (नीदरलैंड) बीवी को बेची जाएगी, जो इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और पेमेंट सर्विसेज में ग्लोबल लीडर है। इस लेन-देन के पूरा होने के नतीजे में आईएमएसपीएल बैंक की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी।
ICICI Merchant Services business
एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू 4.75 अरब रुपये रहा। 31 मार्च 2024 को कंपनी की कुल संपत्ति 6.45 अरब रुपये थी।
शेयर में आई मजबूती
इस बीच शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 16.15 रु या 1.22 फीसदी की मजबूती के साथ 1345.10 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल 9.49 लाख करोड़ रु है। बीते 5 दिन में इसका शेयर 1.52 फीसदी और 1 महीने में 7.28 फीसदी मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited