ICICI Bank: एसोसिएट कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगा ICICI Bank, मिलेंगे 160-190 करोड़ रु, कौन है खरीदार

ICICI Bank Stake Sale: आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी फर्स्ट डेटा होल्डिंग्स 1 (नीदरलैंड) बीवी को बेची जाएगी, जो इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और पेमेंट सर्विसेज में ग्लोबल लीडर है। इस लेन-देन के पूरा होने के नतीजे में आईएमएसपीएल बैंक की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी।

एसोसिएट कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगा ICICI Bank

मुख्य बातें
  • हिस्सेदारी बेचेगा ICICI Bank
  • एसोसिएट कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगा
  • 19 फीसदी हिस्सा बेचेगा

ICICI Bank Stake Sale: प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक अपनी सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएसपीएल) में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसे आईसीआईसीआई मर्चेंट में हिस्सेदारी बिक्री से उसे 160-190 करोड़ रुपये मिलेंगे। बिक्री 30 जून, 2025 से पहले होने की उम्मीद है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी मीटिंग में बैंक की सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 19% हिस्सेदारी की बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"

ये भी पढ़ें -

किसे बेची जाएगी हिस्सेदारी

आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी फर्स्ट डेटा होल्डिंग्स 1 (नीदरलैंड) बीवी को बेची जाएगी, जो इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और पेमेंट सर्विसेज में ग्लोबल लीडर है। इस लेन-देन के पूरा होने के नतीजे में आईएमएसपीएल बैंक की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी।

End Of Feed