ICICI लोम्बार्ड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.3 प्रतिशत घटकर 577 करोड़ रुपये पर
ICICI Lombard's: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि हालांकि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5,049 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,499 करोड़ रुपये थी।
तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 4,240 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,706 करोड़ रुपये थी।
ICICI Lombard's: निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.3 प्रतिशत घटकर 577 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। बीमा कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 591 करोड़ रुपये रहा था।संबंधित खबरें
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि हालांकि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5,049 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,499 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 4,240 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,706 करोड़ रुपये थी।संबंधित खबरें
कंपनी का कुल खर्च सितंबर, 2023 तिमाही में 4,452 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 3,989 करोड़ रुपये रहा था।संबंधित खबरें
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर पांच रुपये प्रति शेयर यानी 50 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited