3 साल में पैसा हो गया डबल, इस MF स्कीम ने दिया जोरदार रिटर्न

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड का डायरेक्ट, ग्रोथ प्लान उन म्यूचुअल फंड स्कीमों में से एक है, जिन्होंने बीते 3 सालों में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है और केवल 3 सालों में उनका पैसा 3 गुना से अधिक कर दिया है।

इस फंड ने 3 साल में पैसा कर दिया डबल से ज्यादा

मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड का सालाना रिटर्न रहा है 44.7 फीसदी
  • निवेशकों का पैसा 3 सालों में हुआ डबल से अधिक
  • इक्विटी में है फंड की 90.34 फीसदी

ICICI Prudential Commodities Fund : बीते 3 सालों का म्यूचुअल फंड का रिटर्न बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि पिछले 3 वर्षों में शेयर बाजार ने कैसा परफॉर्मेंस किया है। यह देखते हुए कि 3 साल पहले पूरे भारत में लॉकडाउन था और शेयर बाजारों में गिरावट आई थी। उसके बाद शेयर बाजार जो तेजी आई, उससे म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी काफी फायदा हुआ। बीते 3 सालों में जिन म्यूचुअल फंड स्कीमों ने दमदार रिटर्न दिया है, उनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड का डायरेक्ट, ग्रोथ प्लान भी शामिल है।

संबंधित खबरें

पैसा कर दिया डबल से अधिक

संबंधित खबरें

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड का डायरेक्ट, ग्रोथ प्लान ने निवेशकों का पैसा बीते 3 सालों में दोगुने से अधिक कर दिया है। वैल्यू रिसर्च के डेटा के अनुसार इस फंड ने बीते 3 सालों में 44.71 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। इस लिहाज से अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस फंड में 10000 रु के अपफ्रंट निवेश के साथ 10000 रु की मासिक एसआईपी बरकरार रखी होती तो उसका कुल निवेश होता 4.60 लाख रु। पर 44.71 फीसदी के सालाना रिटर्न से ये वैल्यू हो जाती 9,70,700 रु।

संबंधित खबरें
End Of Feed