ICICI Prudential Share Price: इस Insurance Stock में कमाई के बन सकते हैं मौके! एक्सपर्ट को भरोसा, दे दिया ये TARGET

ICICI Prudential Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट अमोल आठवले ने ICICI PRU के शेयर्स पर भरोसा जताया है। उन्होंने इसे BUY करने की राय दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस और Stop-Loss भी बताया है। तो चिलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शेयर।

ICICI Prudential Share Price Target: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) पर ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी निवेश की स्ट्रैटजी शेयर की है साथ ही टारगेट इसका भी बताया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

ICICI Prudential Share Price Target: ICICI Prudential पर एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट

ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट अमोल आठवले ने ICICI PRU के शेयर्स को BUY करने की राय दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 790-800 रुपये का टारगेट बताया है और Stop-Loss 735 रुपये रखना होगा।

यहां देखें पूरा वीडियो

ICICI Prudential Share Price History

ICICI Prudential का स्टॉक पिछले 1 हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है।

End Of Feed