Tata Power Share Target: 500 रु से सस्ता TATA का ये शेयर देगा 24% रिटर्न ! 2027 तक का बना लिया टार्गेट

Tata Power Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि टाटा पावर एक एंड-टू-एंड पावर सॉल्यूशन कंपनी के रूप में उभर रही है, जिसकी मौजूदगी प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन और ट्रेडिंग और सोलर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सोलर यूटिलिटी स्केल और रूफटॉप ईपीसी तक है।

टाटा पावर के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • टाटा पावर के लिए BUY कॉल
  • शेयर के लिए 541 रु का टार्गेट
  • मिल सकता है अच्छा रिटर्न

Tata Power Share Price Target: टाटा पावर का शेयर मंगलवार को नीचे फिसला है। इसके शेयर में करीब 1.2 फीसदी की कमजोरी आई है। अंतिम कारोबारी मिनटों में टाटा पावर का शेयर BSE पर 5.25 रु या 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 435.35 रु पर है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा पावर के शेयरों पर BUY रेटिंग शुरू की है और अपने टार्गेट को करीब 10 फीसदी बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें -

Tata Power Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि टाटा पावर एक एंड-टू-एंड पावर सॉल्यूशन कंपनी के रूप में उभर रही है, जिसकी मौजूदगी प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन और ट्रेडिंग और सोलर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सोलर यूटिलिटी स्केल और रूफटॉप ईपीसी तक है।

End Of Feed