ICICI Securities: स्टॉक मार्केट से हटेगी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, NCLT ने दी मंजूरी, शेयर 7.6 फीसदी फिसला

ICICI Securities Share: अदालत ने माइनॉरिटी शेयरधारकों क्वांटम म्यूचुअल फंड और मनु ऋषि गुप्ता की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया। क्वांटम म्यूचुअल फंड के पास 0.08 प्रतिशत शेयर और मनु ऋषि गुप्ता के पास 0.002 प्रतिशत शेयर हैं।

डीलिस्ट होगी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज होगी डीलिस्ट
  • NCLT ने दी मंजूरी
  • शेयर 7.6 फीसदी फिसला

ICICI Securities Share: राष्ट्रीय कंपनी विधि प्राधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर स्टॉक मार्केट से हटने के आवेदन को बुधवार को मंजूरी दे दी और माइनॉरिटी शेयरधारकों की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया। NCLT ने मौखिक आदेश में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरों की बाजार से हटाने की व्यवस्था योजना को मंजूरी दे दी। व्यवस्था के तहत आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आईएसईसी) के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 100 शेयर के बदले आईसीआईसीआई बैंक के 67 शेयर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें -

बन जाएगी आईसीआईसीआई बैंक की सब्सिडियरी कंपनी

अदालत ने माइनॉरिटी शेयरधारकों क्वांटम म्यूचुअल फंड और मनु ऋषि गुप्ता की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया। क्वांटम म्यूचुअल फंड के पास 0.08 प्रतिशत शेयर और मनु ऋषि गुप्ता के पास 0.002 प्रतिशत शेयर हैं।

End Of Feed