दिवाली से पहले ICICI और BOI ने दिया झटका, महंगा हुआ घर और कार लेना

ICICI,BOI Raises MCLR : एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन समेत सभी पर पड़ेगा। ऐसे में मौजूदा ग्राहक अपने लोन को कम ब्याज दर पर शिफ्ट करने की कह सकते हैं। इसके लिए बैंक कनवर्जन चार्ज लेते हैं।

कर्ज हुआ महंगा

ICICI,BOI Raises MCLR : दिवाली से पहले ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बड़ा झटका दे दिया है। दोनों बैंकों ने अपने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंकों ने एक नवंबर से MCLR बढ़ा दिया है। इस कदम से बैंकों के होम लोन, कार लोन ,पर्सनल लोन सहित दूसरे कर्ज महंगे हो जाएंगे। इसका असर फ्लोटिंग रेट पर कर्ज लेने वाले मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी पड़ेगा। दोनों बैंकों ने 0.05 फीसदी एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है।

कितना महंगा हुआ ICICI Bank का कर्ज

MCLR में बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक की ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर अब 8.50 फीसदी हो गई है। जबकि तीन महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी और 6 महीने की दर 8.90 फीसदी हो गई है। वही एक साल का एमसीएलआर 9 फीसदी हो गई है।

End Of Feed