दिवाली से पहले ICICI और BOI ने दिया झटका, महंगा हुआ घर और कार लेना
ICICI,BOI Raises MCLR : एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन समेत सभी पर पड़ेगा। ऐसे में मौजूदा ग्राहक अपने लोन को कम ब्याज दर पर शिफ्ट करने की कह सकते हैं। इसके लिए बैंक कनवर्जन चार्ज लेते हैं।
कर्ज हुआ महंगा
ICICI,BOI Raises
कितना महंगा हुआ ICICI Bank का कर्ज
MCLR में बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक की ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर अब 8.50 फीसदी हो गई है। जबकि तीन महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी और 6 महीने की दर 8.90 फीसदी हो गई है। वही एक साल का एमसीएलआर 9 फीसदी हो गई है।
बैंक ऑफ इंडिया के नई रेट
एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ इंडिया की ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर 7.95 फीसदी और 8.20 फीसदी हो गई है। जबकि तीन महीने की एमसीएलआर 8.35 फीसदी और छह महीने की एमसीएलआर 9.0 फीसदी हो गई है। जबकि एक साल का एमसीएलआर 8.75 फीसदी और तीन साल का एमसीएलआर 8.95 फीसगी हो गया है।
बढ़ेगी EMI
एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन समेत सभी पर पड़ेगा। ऐसे में मौजूदा ग्राहक अपने लोन को कम ब्याज दर पर शिफ्ट करने की कह सकते हैं। इसके लिए बैंक कनवर्जन चार्ज लेते हैं। इसके बाद कम ब्याज दर पर लोन शिफ्ट हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited