इस बैंक ने बढ़ाई स्पेशल FD स्कीम की डेडलाइन, 31 अक्टूबर तक मिला मौका, मिलेगा ज्यादा ब्याज
IDBI Bank Amrit Mahotsav FD: आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इसने अमृत महोत्सव एफडी नाम की स्पेशल एफडी की वैलिडिटी डेट को बढ़ा दिया है। इसने इस स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन को 30 सितंबर, 2023 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है।
आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव एफडी
- अमृत महोत्सव एफडी की डेडलाइन बढ़ी
- 31 अक्टूबर तक मिला मौका
- पहले 30 सितंबर थी डेडलाइन
IDBI Bank Amrit Mahotsav FD: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई ब्याज दरें 15 सितंबर से प्रभावी हैं। इसके अलावा, बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इसने अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav FD) नाम की स्पेशल एफडी की वैलिडिटी डेट को बढ़ा दिया है। इसने इस स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन को 30 सितंबर, 2023 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है।
बता दें कि ये स्पेशल एफडी स्कीम 375 दिनों और 444 दिनों के लिए उपलप्ध है। आगे जानिए इस एफडी की ब्याज दरें।
कितनी है ब्याज दर
आईडीबीआई बैंक सामान्य, एनआरई (NRE या नॉन-रेसिडेंशियल एक्सटर्नल) और एनआरओ (Non- Resident Ordinary) ग्राहकों को 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत 7.15% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज दर की पेशकश की जाएगी। साथ ही, समय से पहले पैसा निकालने और एफडी बंद करने की भी अनुमति होगी।
375 दिनों की एफडी
वहीं 375 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों, एनआरई और एनआरओ को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जाएगी।
444 दिनों के लिए आईडीबीआई स्पेशल नॉन-कॉलेबल ऑप्शन एफडी स्कीम
ये स्कीम 444 दिनों की है। इसमें सामान्य नागरिकों, एनआरई और एनआरओ को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जाएगी। मगर इस स्कीम में समय से पहले एफडी बंद नहीं की जा सकती। दूसरी बात कि इस स्कीम में न्यूनतम जमा राशि 15,00,001 रुपये और अधिकतम राशि 2 करोड़ रुपये से कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited