IDBI Bank को मिला 3 करोड़ रु का GST डिमांड नोटिस, शेयर में आई 4 फीसदी की गिरावट

IDBI Bank Share Price: आईडीबीआई बैंक का शेयर बीएसई पर 88.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 88.94 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 84.95 रु तक फिसला। अंत में बैंक का शेयर 3.64 रु या 4.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 85.16 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल 91,567.46 करोड़ रु है।

आईडीबीआई बैंक को मिला टैक्स नोटिस

मुख्य बातें
  • IDBI Bank को मिला GST नोटिस
  • 3 करोड़ रु का है नोटिस
  • शेयर में आई 4 फीसदी की कमजोरी

IDBI Bank Share Price: आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को कहा है कि इसे अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने के लिए ब्याज और जुर्माने समेत 2.97 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस (GST Demand Notice) मिला है। बैंक की तरफ से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कि देहरादून राज्य कर विभाग (Dehradun State Tax Department) ने आईटीसी के कथित अतिरिक्त लाभ और उपयोग के लिए वित्त वर्ष 2018-19 से जुड़े माल एवं सेवा कर (जीएसटी) नियमों के तहत एक आदेश जारी किया है। टैक्स नोटिस मिलने से बैंक के शेयर में आज 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

कितना गिरा शेयर

आईडीबीआई बैंक का शेयर बीएसई पर 88.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 88.94 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 84.95 रु तक फिसला। अंत में बैंक का शेयर 3.64 रु या 4.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 85.16 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल 91,567.46 करोड़ रु है।

End Of Feed