Ideaforge IPO का धमाल, 106 गुना हुआ सब्सक्राइब; ड्रोन बनाती है कंपनी

Ideaforge IPO: ड्रोन बनाने वाली आयडियाफोर्ज (Ideaforge) कंपनी का इश्यू 26 जून को खुला और 30 जून को बंद हुआ था। इस बीच एक दिन 29 जून को बाजार बकरीद की वजह से बंद रहा। इन 4 दिनों में Ideaforge का इश्यू 106 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Ideaforge IPO

आयडियाफोर्ज

Ideaforge IPO: ड्रोन बनाने वाली आयडियाफोर्ज (Ideaforge) कंपनी का इश्यू 26 जून को खुला और 30 जून को बंद हुआ था। इस बीच एक दिन 29 जून को बाजार बकरीद की वजह से बंद रहा। इन 4 दिनों में Ideaforge का इश्यू 106 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 638-672 रुपए है। Ideaforge इस इश्यू से 567 करोड़ रुपए का था। जबकि कंपनी के इश्यू के लिए 33,000 करोड़ रुपए की बोली लगी है।
आयडियाफोर्ज का लॉट साइज 22 शेयरों का है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई को होगा। जिन लोगों को ये शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट में 7 जुलाई में शेयर आ जाएंगे। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QII) के लिए रिजर्व पोर्शन में 125.81 गुना बोली लगी है। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 85 गुना और HNI के हिस्से में 80 गुना बोली लगी है।

567 करोड़ रुपए का आयडियाफोर्ज का इश्यू

अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स आयडियाफोर्ज का इश्यू 567 करोड़ रुपए का है। इसमें से 254.88 करोड़ रुपए 23 जून को एंकर बुक से जुटाए हैं। बाकी का 312 करोड़ रुपए सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। SBI Securities ने कहा, "ड्रोन इंडस्ट्री के शानदार ग्रोथ को देखकर कंपनी का वैल्यूएशन शानदार है। इश्यू का साइज छोटा होने के कारण लिस्टिंग गेन जबरदस्त रह सकता है।"

पिछले साल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब नहीं हुए थे एक भी IPO

2022 में कोई भी IPO 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब नहीं हुआ था। वहीं 2021 में कुल 17 कंपनियों का सब्सक्रिप्शन 100 गुना से ज्यादा रहा। 2021 के दौरान शेयर मार्केट में कुल 65 IPO कुल 1.31 लाख करोड़ रुपए के आए थे। लैटेंट व्यू एनालिटिक्स और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का सब्सक्रिप्शन स्टेटस अब तक सबसे ज्यादा रहा है। 2021 में ये इश्यू 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। टेगा इंडस्ट्रीज और MTAR का इश्यू 2021 में आया था और ये इश्यू 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। वहीं तत्वा चिंतन फार्मा केमिकल, नजारा टेक्नोलॉजीज, ईजी ट्रिप प्लानर्स और CE इंफो सिस्टम्स का इश्यू 150-180 गुना सब्सक्राइब हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited