Ideaforge Shares: ड्रोन बनाने वाली कंपनी का पहले ही दिन 94 फीसदी चढ़ा शेयर, बनाया रिकॉर्ड
Ideaforge Technology Shares: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों ने शुक्रवार 7 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। नवंबर 2021 के बाद यह पहली बार है, जब किसी शेयर में लिस्टिंग के दिन इतनी बड़ी उछाल देखी गई।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी
Ideaforge Technology Shares: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों ने शुक्रवार 7 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। नवंबर 2021 के बाद यह पहली बार है, जब किसी शेयर में लिस्टिंग के दिन इतनी बड़ी उछाल देखी गई। खास बात ये है कि आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग ऐसे दिन हुई है, जब शेयर बाजारों में व्यापक तौर पर गिरावट का माहौल था। यह कंपनी ड्रोन बनाने का काम करती है।
BSE पर 94 प्रतिशत का जोरदार उछाल दिखा
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर कारोबार की शुरुआत में 94 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ लिस्ट हुए, लेकिन मुनाफावसूली होने से लाभ में कुछ कमी आई। आइडियाफोर्ज का शेयर BSE पर 1,305.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 94.21 प्रतिशत अधिक है। इसका इश्यू प्राइस 672 रुपये था।
कारोबार के दौरान यह 1,344 रुपये के ऊंचे स्तर पर भी पहुंच गया लेकिन अंत में यह 1,295.50 अंक पर बंद हुआ। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 92.78 प्रतिशत अधिक है।
पहले दिन इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी आइडियाफोर्ज का शेयर 1,300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 93.45 प्रतिशत अधिक है। हालांकि कारोबार के अंत 1,297 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शेयर बाजार में पहले दिन इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,398.43 करोड़ रुपये रहा।
पिछले हफ्ते आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के 567.24 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 106.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 638-672 रुपये तय किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited