Identical Brains IPO Allotment: पहले VFX बनाने वाली आइडेंटिकल ब्रेन्स के IPO ने मचाया बवाल, अब GMP का तूफान, आज अलॉट होंगे शेयर

Identical Brains Studios IPO Allotment Status: आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 54 रु फाइनल हुआ, जबकि इसका जीएमपी 50 रु चल रहा है। यानी लिस्टिंग पर 90 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। वैसे तो इसका जीएमपी 93 फीसदी है, मगर नए नियमों के अनुसार एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 90 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर नहीं होती।

आइडेंटिकल ब्रेन्स IPO का अलॉटमेंट आज

मुख्य बातें
  • आइडेंटिकल ब्रेन्स IPO का अलॉटमेंट आज
  • जीएमपी चल रहा 50 रु
  • शेयरों का प्राइस फाइनल हुआ 54 रु

Identical Brains Studios IPO Allotment Status: आज सोमवार को आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो के शेयर अलॉट किए जाएंगे। आईपीओ के बाद इसके शेयर आज अलॉट होंगे। बता दें कि इसका आईपीओ काफी शानदार रहा। इसके आईपीओ इश्यू को कुल मिलाकर 544.28 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें इसे 7,230.28 करोड़ रुपये के आवेदन मिले, जबकि एसएमई आईपीओ का साइज 19.95 करोड रु था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से को 187.36 गुना हिस्सा बुक किया गया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के हिस्से को 1,020.2 गुना सब्सक्राइब किया गया।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 54 रु फाइनल हुआ, जबकि इसका जीएमपी 50 रु चल रहा है। यानी लिस्टिंग पर 90 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। वैसे तो इसका जीएमपी 93 फीसदी है, मगर नए नियमों के अनुसार एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 90 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर नहीं होती।

क्या करती है कंपनी

2019 में शुरू की गई आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो फिल्म्स, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए कंप्यूटर-जनरेटेड विजुअल इफेक्ट्स (VFX) सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसने 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' (2020) और 'रॉकेट बॉयज़' (2022) के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए दो फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी पुरस्कार भी जीते हैं।

End Of Feed