IDFC FIRST Bank में बचत खाता खुलवाने पर हर महीने क्रेडिट होगा ब्याज, फ्री में मिलेंगी ये 28 मुख्य सेवाएं

बचत खाता खुलवाने पर हर महीने क्रेडिट होगा ब्याज, IDFC FIRST Bank में बचत खाता खुलवाने पर आपको मिलेंगी बेहतरीन सेवाएं, अच्छी ब्याज दरें और 28 मुख्य सेवाएं मुफ्त साथ ही आसानी से घर बैठे खुलेगा खाता

.

आज के दौर में हर कोई बैंक सेवाओं का लाभ उठा रहा है.आमतौर पर लोग, बैंक में खाता खोलकर पैसा जमा करते हैं लेकिन इसके लिए बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं को लेकर काफी सोच-विचार करना पड़ता है लेकिन IDFC FIRST Bank आपको ऐसा खाता खोलने के लिए आमंत्रित कर रहा है जिसमें आपको मिलेंगे कई फायदे. हमेशा से देखा जाता है कि लोग बैंक में खाता खुलवाते वक़्त कई खास चीजों को ध्यान रखते हैं. बैंक में खाता खुलवाने से पहले ब्याज दरों से लेकर, बैंक द्वारा दी जाने वाली कई प्रकार की सुविधाओं के बारे में जाना जाता है.

IDFC FIRST Bank में खाता खोलना आसान

ये जानना जरूरी है कि हर बैंक के बचत खाते पर मिलने वाली सुविधाएं बिलकुल अलग होती है. कई बार खाता खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन IDFC FIRST Bank में खाता खोलना काफी आसान है और इसके साथ ही IDFC FIRST Bank देता है आपको बहतरीन सुविधाएं. IDFC FIRST Bank ग्राहकों को सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए काफी जाना जाता है. IDFC FIRST Bank द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं कई अन्य बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से बहुत बेहतरीन है.

ऑनलाइन खोल सकते हैं खाता

जैसे देश डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है वहीं हर व्यक्ति बैंक में अपना खाता खुलवा रहा है. ऐसे में डिजिटल इंडिया को अपना समर्थन देते हुए IDFC FIRST Bank ने खाता खोलना काफी आसान कर दिया है. आप घर बैठे अपना खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा. जब IDFC FIRST Bank में बचत खाता (Savings Account) खोलते हैं तो आप दो तरह के DEBIT CARD में से किसी एक को चुन सकते हैं. एक वीजा सिग्नेचर कार्ड (VISA SIGNATURE CARD) और दूसरा क्लासिक डेबिट कार्ड (CLASSIC DEBIT CARD). दोनों DEBIT CARD के अपने अलग फायदे हैं.

End Of Feed