IDFC First Bank: 1 साल से गिर रहा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, 80 रु से कम है रेट, आगे क्या रखें स्ट्रेटेजी, एक्सपर्ट से जानिए

IDFC First Bank Share Target: मार्केट एक्सपर्ट ध्वनि ने कहा है कि निवेशकों इस शेयर में बने रह सकते हैं। शेयर के लिए स्टॉप लॉस 73.50 रुपये पर रखें। उनका मानना है कि इस लेवल से नीचे जाने पर शेयर में मंदी शुरू हो जाएगी।

1 साल से गिर रहा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

मुख्य बातें
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर एक्सपर्ट की राय
  • किया जा सकता है होल्ड
  • एक साल से शेयर में निगेटिव ट्रेंड

IDFC First Bank Share Target: बुधवार के कारोबार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में सुस्ती दिख रही है। BSE पर करीब सवा 3 बजे बैंक का शेयर 0.43 रु या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 74.62 रु पर है। बीते एक महीने से शेयर में कोई खास मूवमेंट नहीं दिखी है। बीते एक साल में देखें तो शेयर में गिरावट का ट्रेंड दिख रहा है। पिछले 52 हफ्तों में 100.74 रु का हाई बनाने के ये शेयर नीचे आया है। यदि आप शेयर में हाई लेवल से फंसे हुए हैं तो शेयर में क्या रणनीति रखें आगे जानिए एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए राय

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट ध्वनि ने कहा है कि निवेशकों इस शेयर में बने रह सकते हैं। शेयर के लिए स्टॉप लॉस 73.50 रुपये पर रखें। उनका मानना है कि इस लेवल से नीचे जाने पर शेयर में मंदी शुरू हो जाएगी।
End Of Feed