Leaders of Tomorrow Awards 2022: युवराज सिंह को मिला यूथ आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

Leaders of Tomorrow Awards 2022: देश में स्टार्ट-अप साल भर में अनुमानित 40,000 नए रोजगार सृजित करने में सक्षम रहे हैं, जिससे स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में कुल नौकरियां 1.6 लाख से 1.7 लाख हो गई हैं।

lot awards

Leaders of Tomorrow Awards 2022: युवराज सिंह को मिला यूथ आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

नई दिल्ली। भारत के प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ ने मुंबई में 'आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रिजेंट्स लीडर्स ऑफ टुमॉरो (एलओटी) अवॉर्ड्स 2022' (Leaders of Tomorrow Awards 2022) के 10वें सीजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पूरे भारत के एमएसएमई, एसएमई और स्टार्ट-अप के लिए समर्पित है। भारत का स्टार्ट-अप सेक्टर जबर्दस्त स्पीड से बढ़ रहा है। लगभग 57,000 स्टार्ट-अप पहले ही अस्तित्व में आ चुके हैं, जिनका कुल कैपिटल 130 अरब डॉलर है। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने कहा कि कुछ महीनों में भारत 1.42 अरब लोगों के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के रूप में चीन को पीछे छोड़ देगा। यह ऐतिहासिक होगा।

युवराज सिंह और श्रद्धा कपूर को मिला सम्मान

  • भारत के जाने-माने क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को यूथ आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को साल की उभरती निवेशक के रूप में सम्मानित किया गया।
  • एमएमएमई सेगमेंट में पर्सनल केयर एंड हायजीन प्रोडक्ट्स कैटेगरी में Navitae कंपनी की फाउंडर रुमा पाल को महिला उद्यमी का अवॉर्ड मिला।
  • MSME सेगमेंट में Queppelin Technology Solutions प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रफुल्ला माथुर को एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चुना गया।
  • स्टार्ट-अप्स सेगमेंट में हेल्थ एंड वेलनेस सेगमेंट में ECOSTP टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के Tharun Kumar को एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चुना गया।

लीडर्स ऑफ टुमॉरो अवॉर्ड्स 2022 में एमएमएमई सेगमेंट में ये कंपनियां रही विजेता

कैटेगरीविजेतासंस्थापक का नाम
एग्रीकल्चर एंड फार्मिंगAjinkya Chemtech Pvt Ltdहर्षानन पाटिल
ऑटोमोबाइल एंड ओईएमKalyani Polymersइरफान पठान और शांतनु सोनाइकर
एजुकेशनGodiscover Interactions LLPसोनिया चोकसी
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्सHydrotec Solutions Pvt Ltdनवीन गुप्ता
पैकेज्ड फूड एंड बेवरेजKamaths Ourtimes Ice creams Private Limited - Naturalsश्रीनिवास कामथ
पर्सनल केयर एंड हायजीन प्रोडक्ट्सNavitaeरुमा पाल
फार्मास्युटिकल्स एंड हेल्थकेयरZenHeal Wellness Private Limitedडिंपल परमार
सर्विस डिलीवरी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंटCopylove Communications LLPGunjan Pai
टेक्नोलॉजी - IT/ITES एंड टेलिकम्युनिकेशंसQueppelin Technology Solutions Private Limitedप्रफुल्ला माथुर
ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटीCheftalk Food And Hospitality Services Pvt.Ltdगोविंदा
इन स्टार्ट-अप्स को मिला अवॉर्ड
कैटेगरीविजेतासंस्थापक का नाम
क्लोदिंग, अपैरल और लाइफस्टाइलEternalia Creative & Merchandising Pvt Ltdआलिया भट्ट
कंज्यूमर टेक एंड ई-कॉमर्सHarivara Global Service Pvt LtdArunkumar Somaskandan
एडटेक एंड स्किल डेवलप्मेंटSCHOLARLAB INNOVATIONS LLPकार्तिक शाह
एनर्जी और पर्यावरणGreenJams Buildtech Pvt LtdTarun Jami
एंटरप्राइस टेकCElcius Logistics Solutions Pvt Ltdस्वरूप बोस
फिनटेकPumPumPum (Dream Road Technologies Private Limted)निखिल शर्मा
फूड टेकOtipy internet pvt limitedवरुण खुराना
हेल्थ एंड वेलनेसECOSTP Technologies P LtdTharun Kumar
हेल्थ टेकLS Devices Private Limitedहरि सुब्रमण्यम
लॉजिस्टिक एंड सर्विस डिलीवरीZypp Electric (BYCYSHARE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED)आकाश गुप्ता

भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम की ताकत के बारे में बात करते हुए, एमके आनंद ने कहा कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। इसमें साल-दर-साल 15 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है। दो सालों में महिला उद्यमियों की संख्या 10 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited