Leaders of Tomorrow Awards 2022: युवराज सिंह को मिला यूथ आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

Leaders of Tomorrow Awards 2022: देश में स्टार्ट-अप साल भर में अनुमानित 40,000 नए रोजगार सृजित करने में सक्षम रहे हैं, जिससे स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में कुल नौकरियां 1.6 लाख से 1.7 लाख हो गई हैं।

Leaders of Tomorrow Awards 2022: युवराज सिंह को मिला यूथ आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

नई दिल्ली। भारत के प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ ने मुंबई में 'आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रिजेंट्स लीडर्स ऑफ टुमॉरो (एलओटी) अवॉर्ड्स 2022' (Leaders of Tomorrow Awards 2022) के 10वें सीजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पूरे भारत के एमएसएमई, एसएमई और स्टार्ट-अप के लिए समर्पित है। भारत का स्टार्ट-अप सेक्टर जबर्दस्त स्पीड से बढ़ रहा है। लगभग 57,000 स्टार्ट-अप पहले ही अस्तित्व में आ चुके हैं, जिनका कुल कैपिटल 130 अरब डॉलर है। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने कहा कि कुछ महीनों में भारत 1.42 अरब लोगों के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के रूप में चीन को पीछे छोड़ देगा। यह ऐतिहासिक होगा।

युवराज सिंह और श्रद्धा कपूर को मिला सम्मान

  • भारत के जाने-माने क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को यूथ आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को साल की उभरती निवेशक के रूप में सम्मानित किया गया।
  • एमएमएमई सेगमेंट में पर्सनल केयर एंड हायजीन प्रोडक्ट्स कैटेगरी में Navitae कंपनी की फाउंडर रुमा पाल को महिला उद्यमी का अवॉर्ड मिला।
  • MSME सेगमेंट में Queppelin Technology Solutions प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रफुल्ला माथुर को एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चुना गया।
  • स्टार्ट-अप्स सेगमेंट में हेल्थ एंड वेलनेस सेगमेंट में ECOSTP टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के Tharun Kumar को एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर चुना गया।
End Of Feed