IEC 2023: देश के ये 6 राज्य 20 साल में बना देंगे भारत जैसी इकोनॉमी वाले 5 देश, बोले- शेयर बाजार के दिग्गज
India Economic Conclave 2023:शेयर बाजार के दिग्गज कोटक महिंद्रा बैंक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह, मोबियस कैपिटल फाउंडर्स के फाउंडर पार्टनर मार्क मोबियस और GQuant Investech के फाउंडर शंकर शर्मा ने भारत की सक्सेस स्टोरी और भविष्य पर बात की है।
महाराष्ट्र की मौजूदा जीडीपी, साल 2005 में भारत के कुल जीडीपी के बराबर है
India Economic Conclave 2023: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 के पहले दिन शेयर बाजार के दिग्गज कोटक महिंद्रा बैंक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह, मोबियस कैपिटल फाउंडर्स के फाउंडर पार्टनर मार्क मोबियस और GQuant Investech के फाउंडर शंकर शर्मा ने ईटी नाउ के मैनेजिंग एडिटर निकुंज डालमिया से खास बात की। निकुंज ने नीलेश से सवाल किया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि भारतीय मार्केट के लिए अभी भी बेस्ट आना बाकी है, जबकि इतिहास गवाह है कि मार्केट और इकोनॉमी एकसाथ नहीं चलते? इस सवाल पर नीलेश ने जवाब में कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा जीडीपी, साल 2005 में भारत के कुल जीडीपी के बराबर है। 17 सालों में महाराष्ट्र उस मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां कल भारत हुआ करता था।
देश के ये 6 राज्य 20 साल में बना देंगे भारत जैसे 5 देश
नीलेश शाह ने आगे कहा, ''साल 2001 में उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल (उत्तराखंड) एक हुआ करते थे, आज दोनों राज्यों की कुल जीडीपी साल 2001 में भारत की कुल जीडीपी के बराबर है। इसके अलावा तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक की मौजूदा जीडीपी, साल 2000 में भारत की कुल जीडीपी के बराबर है। 20 साल के अंतराल में ये 6 राज्य उस मंजिल पर पहुंच चुके हैं जहां कल को भारत हुआ करता था। अगर हम अगले 20 साल तक इसी तरह काम करते रहे तो जीडीपी के मामले में ये 6 राज्य आज के भारत जैसे 5 भारत बना देंगे।'' यही वजह है कि भारत में निवेश करना चाहिए।
भारत में इंवेस्टमेंट बढ़ा रहे हैं मार्क मोबियस
मोबियस कैपिटल फाउंडर्स के फाउंडर पार्टनर मार्क मोबियस ने निकुंज को बताया कि भारत में अब उनके कुल 4 इंवेस्टमेंट है। मार्क जब साल 2017 में IEC में हिस्सा लेने आए थे तब भारत में उनका सिर्फ एक इंवेस्टमेंट था जो अब बढ़ते-बढ़ते 4 हो गया है। भारत में अपार संभावनाएं हैं, इसलिए निवेश बढ़ रहा है।
पब्लिक का पैसा क्यों नहीं मैनेज करते शंकर शर्मा
GQuant Investech के फाउंडर शंकर शर्मा ने कहा कि वे पब्लिक मनी को मैनेज नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बेयर मार्केट में आपको पब्लिक मनी मैनेज करना चाहिए क्योंकि वहां आपको फायदे का भरोसा मिलता है। जबकि बुल मार्केट में आपको अपना पैसा मैनेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप 1000 प्रतिशत पैसा बना सकते हैं तो आप आधे पर्सेंट के लिए क्यों सेटल करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
NTPC Green Share Price: कितने रुपये पर हुई NTPC Green Energy की लिस्टिंग, निवेशकों की कितनी हुई कमाई
Stocks To Watch Today: NTPC,Vi, Zomato, Ola Electric सहित इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट FULL LIST
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Gold-Silver Rate Today 26 November 2024: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Stock Market Closing: हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, ऑटो शेयरों में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited