IEC 2023: आईईसी 2023 का जोरदार आगाज, टाइम्स नेटवर्क के MD&CEO एमके आनंद ने कहा-तीसरे सुपरपावर के रूप में उभर रहा भारत

India Economic Conclave 2023 Live: 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023' कार्यक्रम का उद्घाटन टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने किया। उद्घाटन मौके पर एमके आनंद ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है। भारत तीसरे सुपरपावर देश के रूप में उभर रहा है। इस कॉन्क्लेव में तीसरे सुपरपावर के रूप में उभर रहे भारत की बात होगी।

India Economic Conclave 2023 Live: टाइम्स नेटवर्क के प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023' के नौवें संस्करण का गुरुवार को आगाज हो गया। राजधानी दिल्ली के ताज पैलेस होटल में दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने किया। उद्घाटन मौके पर एमके आनंद ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है। भारत तीसरे सुपरपावर के रूप में उभर रहा है। इस कॉन्क्लेव में तीसरे सुपरपावर के रूप में उभर रहे भारत की बात होगी।

भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही दुनिया-MK आनंद

कॉन्क्लेव की शुरुआत करते हुए एमके आनंद ने कहा कि 'बीते आठ से 10 साल भारत के लिए बहुत शानदार रहे हैं। वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए एमके आनंद ने कहा कि कोरोना संकट ने वैश्विक व्यवस्था को प्रभावित किया। चीन का लॉकडाउन, यूक्रेन संकट ने आपूर्ति चेन को बुरी तरह प्रभावित किया। इन चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे में दुनिया उम्मीद भरी नजरों से भारत की तरफ देख रही है। कोरोना संकट के बाद भारत अर्थव्यवस्था सहित अन्य मोर्चों पर जिस तरह से तरक्की कर रहा है उससे भारत की छवि बदल गई है। भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है। भारत तीसरे सुपरपावर में उभर रहा है। इस कॉन्क्लेव में तीसरे सुपरपावर के रूप में उभर रहे भारत की बात होगी।'

विनीत जैन ने गडकरी का स्वागत किया

इसके बाद टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर विनीत जैन और केंद्रीय संड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरुआत की। मंच पर दीप प्रज्ज्वलित करने से पहले विनीत जैन ने गडकरी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस कॉन्क्लेव में सरकार के मंत्री सहित देश और दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज भारतीय अर्थव्यवस्था सहित देश के तमाम बड़े मुद्दों पर मंथन करते नजर आएंगे।

कार्यक्रम में ये हस्तियां होंगी शामिल

IEC 2023 में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेरिका के पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, युवा कार्यक्रम एवं खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी, श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह, शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रेसिडेंट बोर्गे ब्रेंडे, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शाइमल, मोबियस वेंचर्स के फाउंडर मार्क मोबियस, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय पीरामल और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन जैसे प्रमुख दिग्गज विचार रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited