IEX Energy Volumes: FY24 में ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा IEX का ऊर्जा कारोबार, पार किया 100 अरब यूनिट का आंकड़ा

IEX Energy Volumes: IEX ने FY24 की अंतिम तिमाही में सभी सेगमेंट में अपने BU वॉल्यूम में 15.7% की वृद्धि के साथ 30.1 BU रिकॉर्ड किया। तिमाही के दौरान आरईसी कारोबार की मात्रा में साल-दर-साल लगभग 98% की तेज उछाल आई।

ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा IEX का ऊर्जा कारोबार

मुख्य बातें
  • ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा IEX का ऊर्जा कारोबार
  • FY24 में बनाया नया रिकॉर्ड
  • 100 अरब यूनिट का आंकड़ा किया पार
IEX Energy Volumes: एनर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म IEX ने वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक का सबसे अधिक 110 अरब यूनिट (बीयू) का कारोबार किया। इसका कारोबार पहली बार किसी वित्त वर्ष में 100 अरब यूनिट के पार पहुंचा। बयान के अनुसार आईईएक्स (Indian Energy Exchange) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 110 अरब यूनिट का कुल कारोबार किया जो सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। आईईएक्स के अनुसार अलग-अलग सेगमेंटों में देखें तो वित्त वर्ष 2023-24 में 75.39 लाख आरईसी (रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट) का कारोबार किया गया, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है।
ये भी पढ़ें -

सरकार ने उठाए कई कदम

सरकार ने कई उपाय किए जिससे देश में आपूर्ति बेहतर हुई है। सरकार की तरफ से उठाए गए कई उपायों के चलते IEX ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी सेल लिक्विडिटी में पिछले वर्ष की तुलना में 16.9% की वृद्धि दर्ज की, जिससे एक्सचेंज पर सेल साइड की लिक्विडिटी में सुधार हुआ।
End Of Feed