Stock Market: BJP को बहुमत न मिला तो किधर जाएगा शेयर बाजार, NDA को 272 सीटें न मिलीं तो क्या होगा, ये है एक्सपर्ट का अनुमान

Stock Market Outlook: 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपीए को सत्ता से हटा दिया था, तब शेयर बाजार नतीजों वाले दिन के बाद अगले 5 दिन में 2.3 प्रतिशत चढ़ा था। 2019 में, जब मोदी सरकार ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता तो अगले पांच दिनों में शेयर बाजार में 2.5 प्रतिशत की बढ़त हुई।

शेयर बाजार कैसा रहेगा

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार को BJP से उम्मीदें
  • बहुमत न मिलने पर आ सकती है गिरावट
  • तेज गिरावट का अनुमान

Stock Market Outlook: अल्केमी कैपिटल के हिरेन वेद ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद शेयर बाजार की मूवमेंट पर अनुमान लगाया था। 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून (मंगलवार) को घोषित हो गए। ईटी नाउ से खास बातचीत में हिरेन ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार लोकसभा में आधे से अधिक सीटें हासिल करने में विफल रहती है तो शेयर बाजार में तेज गिरावट आएगी, जो कि देखने को भी मिला है। गौरतलब है कि 2004 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अगले 5 दिनों में शेयर बाजार 10 फीसदी टूटा था। 2004 में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए से हार गया था। उसके बाद 2009 में यूपीए ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की थी, मगर नतीजों के बाद अगले पांच दिनों में शेयर बाजार में 2 फीसदी की गिरावट आई थी। 2024 के नतीजों के बाद भी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

2014 और 2019 के नतीजों के बाद शेयर बाजार कैसा रहा

2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपीए को सत्ता से हटा दिया था, तब शेयर बाजार नतीजों वाले दिन के बाद अगले 5 दिन में 2.3 प्रतिशत चढ़ा था। 2019 में, जब मोदी सरकार ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता तो अगले पांच दिनों में शेयर बाजार में 2.5 प्रतिशत की बढ़त हुई।

अगर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो...

इस बीच मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी यूबीएस ने कहा है कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में सिंगल-पार्टी बहुमत बरकरार रखती है तो बाजार नीति निरंतरता (Policy Continuity) को लेकर आश्वस्त रहेगा।

End Of Feed