Stocks To Buy: BJP जीती तो ये 10 शेयर बना देंगे मालामाल, जान लीजिए SBI, अडानी एंटरप्राइजेज समेत बाकी शेयरों का टार्गेट

Stocks To Buy: 2024 के चुनाव के लिए ईटी नाउ स्वदेश के साथ एक खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट विनीत बोलिंजकर और आशीष माहेश्वरी ने 10 ऐसे स्टॉक्स के नाम बताए हैं जो लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने पर आपको करोड़पति बना सकते हैं।

Stocks To Buy

BJP जीती तो ये 10 शेयर बना देंगे मालामाल

मुख्य बातें
  • BJP के जीतने से चमकेंगे 10 शेयर
  • बना सकते हैं मालामाल
  • एसबीआई और अडानी एंटरप्राइजेज भी हैं शामिल
Stocks To Buy: 2024 के आम चुनावों के सात में से छह चरणों के लिए वोटिंग हो गई है। अब केवल एक चरण की वोटिंग बाकी है। अंतिम चरण के चुनाव 1 जून 2024 को होने हैं। वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। इस बीच भारतीय शेयर बाजार भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। निवेशक भी चुनाव नतीजों के इंतजार में हैं। इस समय निवेशकों को कहां पैसा लगाना चाहिए और उन्हें इस समय कौन से शेयर खरीदने चाहिए, आगे जानिए मार्केट एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

कौन-कौन से शेयरों में कमाई का मौका

2024 के चुनाव के लिए ईटी नाउ स्वदेश के साथ एक खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट विनीत बोलिंजकर और आशीष माहेश्वरी ने 10 ऐसे स्टॉक्स के नाम बताए हैं जो लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने पर आपको करोड़पति बना सकते हैं।
इन दोनों ने जिन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है, उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, SBI, HAL, NTPC, तेजस नेटवर्क, पीरामल फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, अमारा राजा बैटरीज और के फिनटेक शामिल हैं।

किस शेयर के लिए कितना है टार्गेट

शेयर का नाममौजूदा शेयर प्राइसटार्गेट प्राइस
अडानी एंटरप्राइजेज3312.20 रु4400 रु
SBI830.20 रु1100 रु
HAL5140 रु6000 रु
NTPC370.45 रु450 रु
तेजस नेटवर्क1181.50 रु1400 रु
पीरामल फार्मा150 रु250 रु
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)294.70360 रु
रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज311.70437 रु
अमारा राजा बैटरीज1244.501400 रु
के फिनटेक752800 रु
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited