प्रोडक्ट निकला खराब तो सीधे वीडियो कॉल से होगी शिकायत, कंज्यूमर बनेंगे और भी मजबूत

Video Call Grievance Of Bad Product: अब यदि आप खराब उत्पाद और सेवाओं की शिकायत करना चाहें तो ऐसा आसानी से हो सकेगा। दरअसल खाद्य पदार्थ पर जो लेबल या क्यूआर कोड होता है, आप उसी के जरिए खराब प्रोडक्ट की शिकायत कर सकेंगे।

खराब उत्पाद की वीडियो कॉल पर होगी शिकायत

मुख्य बातें
  • खराब प्रोडक्ट की हो सकेगी वीडियो कॉल शिकायत
  • प्रोडक्ट पर होंगे खास लेबल या क्यूआर कोड
  • कंपनी के प्रतिनिधि से होगी बात

Video Call Grievance Of Bad Product: अकसर ऐसा होता है कि लोग कोई पैकेट बंद प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, जो कि खोलने पर खराब निकलता है। ऐसे में खराब प्रोडक्ट की शिकायत करने के लिए लोगों को सही और आसान विकल्प की नहीं जानकारी नहीं होती। मगर अब यदि आप खराब उत्पाद और सेवाओं की शिकायत करना चाहें तो ऐसा आसानी से हो सकेगा। दरअसल खाद्य पदार्थ पर जो लेबल या क्यूआर कोड होता है, आप उसी के जरिए खराब प्रोडक्ट की शिकायत कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

प्रोडक्ट पर मौजूद लेबल या क्यूआर कोड की मदद से सीधे कंपनी के प्रतिनिधि को वीडियो कॉल की जा सकेगी और उससे संपर्क करके आप उससे जानकारी मांग सकेंगे और सवाल भी पूछ सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed