Neeraj Chopra: अगर नीरज चोपड़ा जीते गोल्ड मेडल, तो ये कंपनी देगी FREE वीजा, मिलेगा मनचाहे देश जाने का मौका
Atlys Free Visa Offer: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नाहटा की पोस्ट को शेयर करते हुए एटलीज़ सपोर्ट ने कहा है कि इस साल अपनी ट्रेवल लिस्ट को पूरा करने का समय आ गया है!! अगर नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतते हैं तो हम इंडिविजुअल से सभी को निःशुल्क वीज़ा भेजेंगे!!
मिलेगा मनचाहे देश जाने का मौका
मुख्य बातें
- फ्री मिलेगा वीजा
- अगर नीरज चोपड़ा जीते गोल्ड मेडल
- एटलिस लाई खास ऑफर
Atlys Free Visa Offer: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं। ओलंपिक चैंपियन के रूप में चोपड़ा से करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जुड़ी हैं। लोग उनके एक और गोल्ड मेडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन प्लेटफ़ॉर्म एटलिस (Atlys) के फाउंडर और सीईओ मोहक नाहटा (Mohak Nahta) ने इस माहौल को देखते हुए वादा किया है कि अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो 'सभी को मुफ्त वीजा' दिया जाएगा। मंगलवार को नाहटा ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर यह ऐलान करते हुए कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को मुफ़्त वीज़ा भेजूंगा।
ये भी पढ़ें -
वेबसाइट पर 124 फीसदी बढ़ी विजिटर्स की संख्या
नाहटा के प्रमुख ब्रांडिंग कैम्पेन के नतीजे में पहले ही एटलीज़ वेबसाइट पर आने वाले विजिटर्स की संख्या में 124% की वृद्धि हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नाहटा की पोस्ट को शेयर करते हुए एटलीज़ सपोर्ट ने कहा है कि इस साल अपनी ट्रेवल लिस्ट को पूरा करने का समय आ गया है!! अगर नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतते हैं तो हम इंडिविजुअल से सभी को निःशुल्क वीज़ा भेजेंगे!!
एटलिस ने किया फ्री वीजा ऑफर का ऐलान
कब मिलेगा एटलिस के ऑफर का फायदा
- अगर चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत लेते हैं, तो एटलीज़ सभी यूजर्स को निःशुल्क वीज़ा देगी। ये ऑफर एक दिन के लिए लागू होगा
- वीज़ा पूरी तरह से निःशुल्क होगा, जिसमें कोई हिडन चार्ज भी नहीं होगा
- वीजा लिस्ट में सभी देशों को कवर किया गया है, इसलिए यूजर्स अपनी मर्जी से देश चुनने के लिए आजाद हैं
कैसे मिलेगा फ्री वीजा
नाहटा के लिंक्डइन पोस्ट पर कमेंट्स में अपना ईमेल डालें, और एटलीज़ आपके लिए फ्री वीज़ा क्रेडिट के साथ एक अकाउंट बनाएगी
भारतीय यात्रा के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं?
इस महीने की शुरुआत में, एटलीस ने पेरिस के लिए वीज़ा आवेदनों में जोरदार वृद्धि की जानकारी दी। उनके अपने प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव ट्रेवल लिस्टिंग में लगभग 40% की वृद्धि हुई। यह उछाल ओलंपिक को लेकर उत्साह और भारतीयों के बीच इंटरनेशनल ट्रेवल की बढ़ती इच्छा को दर्शाता है।
एटलीस के अनुसार, भारतीय प्रमुख तौर पर यूएई, अमेरिका और थाईलैंड चुनते हैं। कंपनी ने कहा, "जब पसंदीदा डेस्टिनेशंस की बात आती है, तो भारतीय यात्री अक्सर इन देशों का रुख करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited