Paytm Share Price: Paytm को 3 से 4 महीने खरीद कर रखने को तैयार तो लिख लें ये टारगेट, बनने वाले हैं कमाई के मौके

Paytm Share Price Target: वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के स्टॉक को ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने अपनी निवेश की रणनीति बताई है। पिछले 1 सप्ताह में Paytm के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 16 फीसदी उछला है।

पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट।

Paytm Share Price Target: वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के स्टॉक को ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने अपनी निवेश की रणनीति बताई है। वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयर में शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 को गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर आज 2% की गिरावट के साथ 713 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर अपनी निवेश की रणनीति बताई है, आइए जानते हैं इसके बारे में...

Paytm Share Price Target: दिग्गज से जानिए टारगेट प्राइस

ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने कहा कि यदि इसे 3 से 4 महीने होल्ड करने के लिए तैयार है, तो इसमें 950 रुपये तक का प्राइस लेवल देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 700 रुपये का Stop-Loss बताया है।

Paytm Share Price History

पिछले 1 सप्ताह में Paytm के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 16 फीसदी उछला है। कंपनी का स्टॉक पिछले 6 महीने में 73.56 फीसदी उछला है। पिछले 1 साल में कंपनी का स्टॉक 17.03 फीसदी गिरा है। कंपनी का स्टॉक पिछले 2 साल में करीब 10.10 फीसदी उछला है।

End Of Feed