अगर ऐसा नहीं किया तो Google कर देगा आपका अकाउंट डिलीट, जीमेल, डॉक्स कुछ नहीं कर पाएंगे यूज

अगर आपका गूगल अकाउंट भी दो साल से इनेक्टिव है और आपने जल्द ही इसमें साइन इन करके इसे एक्टिव नहीं किया तो आपका गूगल अकाउंट भी डिलीट किया जा सकता है।

गूगल इनेक्टिव अकाउंट डिलीट किए जाएंगे

मुख्य बातें
  • गूगल डिलीट करेगी इनेक्टिव अकाउंट
  • 2 सालों से इनेक्टिव खाते होंगे डिलीट
  • जीमेल, डॉक्स कुछ नहीं कर पाएंगे यूज

Google Inactive Accounts : अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) की गूगल (Google) ने मंगलवार को कहा कि वह दो साल से पड़े इनेक्टिव अकाउंट (Inactive Account) को डिलीट करेगी। हैक समेत सेफ्टी खतरों को रोकने के लिए गूगल दिसंबर से अकाउंट डिलीट प्रोसेस शुरू करने जा रही है। कंपनी ने साफ किया है कि अगर कम से कम दो सालों से गूगल अकाउंट (Google Account) का इस्तेमाल या साइन इन नहीं किया गया है, तो कंपनी अकाउंट और सभी गूगल वर्कप्लेस में मौजूद कंटेंट को डिलीट करेगी।

संबंधित खबरें

गूगल वर्कप्लेस में जीमेल (Gmail), डॉक्स (Docs), ड्राइव (Drive), मीट (Meet) और कैलेंडर (Calender) के अलावा यूट्यूब (YouTube) और गूगल फोटोज (Google Photos) भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - WhatsApp Chat Lock:प्राइवेट मैसेज पर लगेगा व्हाट्सएप का ताला, आ गया ये काम का नया फीचर

संबंधित खबरें
End Of Feed