अगर ऐसा नहीं किया तो Google कर देगा आपका अकाउंट डिलीट, जीमेल, डॉक्स कुछ नहीं कर पाएंगे यूज
अगर आपका गूगल अकाउंट भी दो साल से इनेक्टिव है और आपने जल्द ही इसमें साइन इन करके इसे एक्टिव नहीं किया तो आपका गूगल अकाउंट भी डिलीट किया जा सकता है।
गूगल इनेक्टिव अकाउंट डिलीट किए जाएंगे
- गूगल डिलीट करेगी इनेक्टिव अकाउंट
- 2 सालों से इनेक्टिव खाते होंगे डिलीट
- जीमेल, डॉक्स कुछ नहीं कर पाएंगे यूज
गूगल वर्कप्लेस में जीमेल (Gmail), डॉक्स (Docs), ड्राइव (Drive), मीट (Meet) और कैलेंडर (Calender) के अलावा यूट्यूब (YouTube) और गूगल फोटोज (Google Photos) भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - WhatsApp Chat Lock:प्राइवेट मैसेज पर लगेगा व्हाट्सएप का ताला, आ गया ये काम का नया फीचर
आपका भी खाता हो सकता है डिलीट
अगर आपका गूगल अकाउंट भी दो साल से इनेक्टिव है और आपने जल्द ही इसमें साइन इन करके इसे एक्टिव नहीं किया तो आपका गूगल अकाउंट भी डिलीट किया जा सकता है। बता दें कि पॉलिसी में चेंज सिर्फ इंडिविजुअल गूगल अकाउंट पर लागू होगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों या बिजनेसों के अकाउंट डिलीट नहीं किए जाएंगे।
2020 में भी किया था ऐलान
2020 में, भी गूगल ने कहा था कि यह एक इनेक्टिव अकाउंट में स्टोर किए गए कंटेंट को हटाएगी, लेकिन अकाउंट को डिलीट नहीं करेगी। गूगल ने इनेक्टिव अकाउंट को डिलीट करने से पहले अकाउंट के ईमेल एडरेस और रिकवरी मेल पर कई नोटिफिकेशंस भेजेगा।
गूगल के इंटरनल एनालिसिस के मुताबिक इनेक्टिव खातों की संख्या जिन खातों का 2स्टेप-वेरिफिकेशन होना है उनके मुकाबले कम से कम 10 गुना है। ये खाते अकसर असुरक्षित होते हैं, और एक बार किसी खाते को लेकर कॉम्प्रोमाइज हो जाए तो इसका उपयोग आइडेंटिटी की चोरी से लेकर गलत कामों जैसे स्पैम के लिए किया जा सकता है।
ट्विटर (Twitter) भी कर चुका ऐलान
पिछले हफ्ते, एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि ट्विटर (Twitter) उन खातों को डिलीट करेगा जो कई वर्षों से इनेक्टिव हैं। इन खातों को अर्काइव किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि ऐसा छोड़े गए हैंडल को फ्री करने के लिए जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited