IPO Allotment: नहीं मिलते आईपीओ में शेयर, तो ट्राई करें ये 2 टिप्स, बढ़ जाएगी उम्मीद

How To Imporove IPO Allotment Chances: जिस कैटेगरी के लिए ज्यादा शेयर रिजर्व होंगे, उस कैटेगरी के निवेशकों को शेयर मिलने की उतनी अधिक उम्मीद रहेगी। इसलिए आपको आवेदन करते समय ही खासकर रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी पर नजर रखनी चाहिए।

कैसे मिलेंगे आईपीओ में शेयर

मुख्य बातें
  • एक के बाद एक आईपीओ आ रहे
  • पर अकसर निवेशकों को शेयर नहीं मिलते
  • कुछ टिप्स से बढ़ जाएगी उम्मीद

How To Imporove IPO Allotment Chances: इस समय शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) की बहार है। एक-एक दिन में एक साथ कई कंपनियों के आईपीओ इश्यू खुल रहे हैं। मेनबोर्ड कंपनियों के साथ-साथ एसएमई (SME) कंपनियां भी अपने आईपीओ ला रही हैं। मगर अधिकतर पैसा लगाने वालों को शेयर नहीं मिलते। फिर जब वही शेयर अच्छे प्रीमियम के साथ लिस्ट होता है तो ऐसे लोगों को शेयर न मिलने का मलाल होता है। कोई आईपीओ जितना अधिक सब्सक्राइब होता है, निवेशकों को शेयर मिलने के चांस उतने ही कम हो जाते हैं। मगर कुछ टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप आईपीओ में शेयर मिलने के चांस बढ़ा सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पहले समझिए कैटेगरी

हर आईपीओ में थोड़े-थोड़े शेयर अलग-अलग कैटेगरी के लिए रिजर्व होते हैं। इन कैटेगरियों में क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed