Money Mule: अगर आपने कर दी ये लेन-देन, तो बैंक फ्रीज कर देगा खाता और डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नहीं कर पाएंगे यूज

Money Mule Transaction: जालसाज अकसर किसी व्यक्ति से संपर्क करते हैं और उसे तरह-तरह के ऑफर इसलिए पेश करते हैं ताकि वे उनकी अवैध लेन-देन को अपने खाते से करने दे। लोगों को इस तरह की लेन-देन से बचना चाहिए। वरना आप भी जांच के दायरे में आ जाएंगे।

क्या है मनी म्यूल लेनदेन

मुख्य बातें
  • म्यूल ट्रांजेक्शन से रहें सावधान
  • बैंक फ्रीज कर देगा खाता
  • क्रेडिट-डेबिट कार्ड भी हो जाएगा ब्लॉक
Money Mule Transaction: अगर अचानक आपके लिए बैंक खाते का एक्सेस रोक दिया जाए या आपका डेबिट/क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाए, जिसके चलते आप कोई कार्ड यूज न कर पाएं तो आपको काफी दिक्कत होगी। असल में एक ट्रांजेक्शन ऐसी है, जिसे यदि आप करें तो आपके अकाउंट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का एक्सेस रोका जा सकता है। कई बैंक ग्राहकों के साथ ऐसा हुआ है। मगर सवाल यह है कि ये किस तरह की और कौन सी ट्रांजेक्शन है, जो आपको अपने ही पैसे से दूर कर सकती है? जवाब है 'मनी म्यूल'। क्या है मनी म्यूल, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

क्या है 'मनी म्यूल' लेन-देन

मनी म्यूल अकाउंट एक ऐसे बैंक खाते को कहते हैं जिसका उपयोग दूसरों के लिए अवैध रूप से पैसा प्राप्त करने और ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इस खाते से होने वाली लेन-देन को म्यूल लेन-देन कहते हैं।
End Of Feed