Money Mule: अगर आपने कर दी ये लेन-देन, तो बैंक फ्रीज कर देगा खाता और डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नहीं कर पाएंगे यूज
Money Mule Transaction: जालसाज अकसर किसी व्यक्ति से संपर्क करते हैं और उसे तरह-तरह के ऑफर इसलिए पेश करते हैं ताकि वे उनकी अवैध लेन-देन को अपने खाते से करने दे। लोगों को इस तरह की लेन-देन से बचना चाहिए। वरना आप भी जांच के दायरे में आ जाएंगे।
क्या है मनी म्यूल लेनदेन
मुख्य बातें
- म्यूल ट्रांजेक्शन से रहें सावधान
- बैंक फ्रीज कर देगा खाता
- क्रेडिट-डेबिट कार्ड भी हो जाएगा ब्लॉक
Money Mule Transaction: अगर अचानक आपके लिए बैंक खाते का एक्सेस रोक दिया जाए या आपका डेबिट/क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाए, जिसके चलते आप कोई कार्ड यूज न कर पाएं तो आपको काफी दिक्कत होगी। असल में एक ट्रांजेक्शन ऐसी है, जिसे यदि आप करें तो आपके अकाउंट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का एक्सेस रोका जा सकता है। कई बैंक ग्राहकों के साथ ऐसा हुआ है। मगर सवाल यह है कि ये किस तरह की और कौन सी ट्रांजेक्शन है, जो आपको अपने ही पैसे से दूर कर सकती है? जवाब है 'मनी म्यूल'। क्या है मनी म्यूल, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
क्या है 'मनी म्यूल' लेन-देन
मनी म्यूल अकाउंट एक ऐसे बैंक खाते को कहते हैं जिसका उपयोग दूसरों के लिए अवैध रूप से पैसा प्राप्त करने और ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इस खाते से होने वाली लेन-देन को म्यूल लेन-देन कहते हैं।
लोग ऐसी लेन-देन का अनजाने में या जानबूझकर भी भागीदार बन सकते हैं, जिससे तहत अवैध रूप से मिले पैसे की ट्रांजेक्शन होती है।
फ्रॉड करने वाले करते हैं म्यूल लेन-देन
जालसाज अकसर किसी व्यक्ति से संपर्क करते हैं और उसे तरह-तरह के ऑफर इसलिए पेश करते हैं ताकि वे उनकी अवैध लेन-देन को अपने खाते से करने दे। लोगों को इस तरह की लेन-देन से बचना चाहिए। वरना आप भी जांच के दायरे में आ जाएंगे।
खातों को ब्लॉक क्यों किया जाता है
ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार एचडीएफसी बैंक सहित कई भारतीय बैंक सक्रिय रूप से मनी म्यूल एक्टिविटीज की निगरानी और ट्रैक करते हैं। जब संदिग्ध लेनदेन का पता चलता है, तो बैंक संबंधित खातों को ब्लॉक करने के लिए फौरन कार्रवाई करते हैं और आगे की जांच शुरू करते हैं।
असुविधा से बचने के लिए क्या करें
अपने बैंक खाते को म्यूल ट्रांजेक्शन से बचने के लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए। इसमें पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी सुरक्षित रखना, अकाउंट एक्टिविटी की बारीकी से निगरानी करना और वित्तीय लेनदेन से जुड़े ऑफर या रिक्वेस्ट पर अलर्ट रहना शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited