अगर आपके पास हैं 10 लाख रु, तो बिना जोखिम लिए कहां करें निवेश, यहां है तगड़े फायदे की उम्मीद

Where To Invest Rs 10 Lakh: फंड मैनेजरों की राय है कि जो लोग कम जोखिम लेने वाले परंपरागत निवेशक हैं, वे 10 लाख रु को 3 कैटेगरी में बांटें। इनमें इक्विटी फंड में से फ्लेक्सी कैप फंड में 1 लाख और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बीएएफ) में 2 लाख रु निवेश करें। वहीं 5 लाख रु एफडी (पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक) और 2 लाख रु गोल्ड (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) में निवेश करें।

10 लाख रुपये कहां निवेश करें?

मुख्य बातें
  • अपने निवेश पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई बनाएं
  • अलग-अलग जगह लगाएं पैसा
  • जोखिम लेने की क्षमता का रखें ध्यान

Where To Invest Rs 10 Lakh: जब शेयर बाजार (Stock Market) रिकॉर्ड हाई पर होता है तो निवेशकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि निवेश कैसे और कहां किया जाए। निफ्टी के 20,000 पर पहुंचने के साथ ही कई निवेशकों के मन में यह सवाल हो सकता है कि क्या पैसा हाथ में रखा जाए और शेयर बाजार में गिरावट के बाद शेयर बाजार में पैसा लगाया जाए?

जानकार इस बात से सहमत हैं कि शेयर बाजार के कई हिस्सों में थोड़ी बहुत गिरावट आ सकती है, लेकिन वे पूरी तरह से शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह नहीं देते। इसके बजाय, वे निवेशकों को सिम्पल प्रोडक्ट्स में पैसा लगाने और अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी, एफडी और गोल्ड को शामिल कर उसे डायवर्सिफाई बनाने की सलाह देते हैं। अगर आपके पास 10 लाख रु हैं तो आपके लिए कौन-से निवेश ऑप्शन बेहतर हो सकते हैं, आगे जानिए।

कम जोखिम लेने वाले परंपरागत निवेशक

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार फंड मैनेजरों की राय है कि जो लोग कम जोखिम लेने वाले परंपरागत निवेशक हैं, वे 10 लाख रु को 3 कैटेगरी में बांटें। इनमें इक्विटी फंड में से फ्लेक्सी कैप फंड में 1 लाख और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बीएएफ) में 2 लाख रु निवेश करें। वहीं 5 लाख रु एफडी (पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक) और 2 लाख रु गोल्ड (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) में निवेश करें।

End Of Feed