Coal India Share: जल्दबाजी न करें! कोल इंडिया स्टॉक को इतने महीने के लिए रख लें, तब बनेगा मोटा पैसा; जानें एक्सपर्ट की राय

Coal India Share Price Target: यदि आपने भी Coal India Share को खरीद रखा या इस गिरावट वाले दौर में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लॉन्ग टर्म निवेश वाला नजरिया लेकर चलना चाहिए। ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने अपने व्यू शेयर किए हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

कोल इंडिया शेयर प्राइस टारगेट।

Coal India Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट गुरु और ब्रोकरेज हाउस जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने कोल इंडिया स्टॉक में अपनी निवेश की स्ट्रैटजी शेयर की बताई है। साथ ही उन्होंने इस स्टॉक के लिए टारगेट भी बताया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि कोल इंडिया (Coal India) का स्टॉक शुक्रवार, अक्टूबर 2024 को 1.05% की गिरावट के साथ 497.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

End Of Feed