Tata Steel Share: खरीदना है टाटा स्टील शेयर तो इस लेवल पर बनेंगे कमाई के मौके! नोट कर लें टारगेट

TATA STEEL Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने टाटा स्टील पर अपनी राय दी है। उन्होंने इसका शेयर प्राइस टारगेट और स्टॉप लॉस भी बताया है। इस स्टॉक में नई खरीदारी का उन्होंने लेवल भी बताया है। और ऊपर की तरफ इसका 180 से लेकर 185 तक का टारगेट दिया है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील।

TATA STEEL Share Price Target: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (TATA Steel Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर 0.20 अंकों (0.12%) की तेजी के साथ 166.75 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुए। इस बीच ET Now Swadesh के खास शो में आए मार्केट एक्सपर्ट ने इसमें निवेश की सलाह देते हुए टारगेट और स्टॉप लॉस की जानकारी दी है। तो चलिए एक्सपर्ट ध्वनि ने टाटा स्टील पर क्या स्ट्रैटजी बताई है इसके बारे में जानते हैं।

TATA STEEL Share Price Target: एक्सपर्ट की सलाह

ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ध्वनि ने टाटा स्टील पर अपनी राय देते हुए बताया कि इस स्टॉक में अगर नई खरीदारी करनी है तो 170-171 के लेवल के ऊपर जैसे ही स्टॉक जाए तो इसके अंदर नई खरीदारी की जा सकती है। ऊपर की तरफ इसका 180 से लेकर 185 तक का टारगेट होगा, स्टॉक अपने ऊपर की तरफ यहां तक लगातार बढ़ सकता है। इस पर स्टॉप लॉस पर खास ध्यान रखें और 170 के ऊपर एंट्री करने पर 164 का यहां पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

End Of Feed