SIP Calculator: म्यूचुअल फंड से बनाना है 5 करोड़ रु का फंड, तो जानें 20-25-30 साल तक कितनी करनी होगी SIP

SIP Calculator: 5 प्रतिशत की अनुमानित वार्षिक महंगाई दर के साथ 20 और 25 वर्षों के बाद 1 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये की वैल्यू क्रमशः लगभग 38 लाख रुपये और 30 लाख रुपये तक घट जाएगी। महंगाई से निपटने के लिए 5 करोड़ रुपये का फंड बनाना समझदारी होगी।

ऐसे बनाएं 5 करोड़ रु का फंड

मुख्य बातें
  • 5 करोड़ का रिटायरमेंट फंड बनाना जरूरी
  • बढ़ती महंगाई के लिए चाहिए ज्यादा पैसा
  • MF SIP आएगी काम
SIP Calculator: समय रहते रिटायरमेंट की तैयारी करना जरूरी है। अपनी रिटायरमेंट जरूरतों की पहचान करके उनके अनुसार फंड बनाने पर फोकस करना चाहिए। बचत करना जल्दी शुरू करने से आपको लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बनाने में मदद मिल सकती है। हालाँकि, अगर आप एक युवा हैं और 1 करोड़ या 2 करोड़ के रिटायरमेंट फंड का टार्गेट रखना चाहते हैं, तो आपको इस टार्गेट को बढ़ाना चाहिए। दरअसल आने वाले समय में ये फंड भी बढ़ती महंगाई के कारण कम पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें -

महंगाई घटाएगी पैसे की वैल्यू

5 प्रतिशत की अनुमानित वार्षिक महंगाई दर के साथ 20 और 25 वर्षों के बाद 1 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये की वैल्यू क्रमशः लगभग 38 लाख रुपये और 30 लाख रुपये तक घट जाएगी। महंगाई से निपटने के लिए 5 करोड़ रुपये का फंड बनाना समझदारी होगी।
End Of Feed